पखवाड़े से बंद है नल जल योजना से पानी सप्लाई,नगर क्षेत्र मझौली सहित 25 ग्रामों में छाया पेयजल संकट।
पखवाड़े से बंद है नल जल योजना से पानी सप्लाई,नगर क्षेत्र मझौली सहित 25 ग्रामों में छाया पेयजल संकट।
संजय सिंह मझौली पोल खोल
सीधी: मझौली जल प्रदाय योजना परसिली जो लगभग एक पखवाड़े से ज्यादा समय से पदस्त कर्मचारियों के लापरवाही के चलते बन्द है जिसके चलते मझौली नगर समेत करीबन 20 से 25 ग्राम पंचायतों में नल जल योजना पूरी तरह से बन्द है व लोंगों को बरसात के दिनों में भी पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है लेकिन पदस्त कर्मचारियों के कानो में जू तक नही रेंग रही है। बतातें चलें उक्त परियोजना की पोल तब खुल गई जब बनास नदी में पानी का तेज बहाव आने से पेयजल सप्लाई का पूरा सिस्टम भी ठप्प हो गया और बीस दिनों से नगर परिषद मझौली सहित 25 ग्रामों में पेयजल संकट छाया हुआ है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब नदी में संयंत्र लगाया गया है और बरसात में ज्यादा जल भराव एवं बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है तो उसको देखते हुए बरसात पूर्व तैयारी कर लेना चाहिए लेकिन जिम्मेदारों के द्वारा ऐसा नहीं किया गया जिसका नतीजा अब उन ग्रामीण उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है जिनके पेय जल का माध्यम सिर्फ नल जल योजना है क्योंकि पीछे वर्ष सूखा की स्थिति निर्मित हो गई थी जिससे कूप तालाब में तो पानी रहा नहीं और जहां नल जल योजना संचालित है वहां हैंडपंप भी स्थापित नहीं है अथवा ठप्प पड़े हैं ऐसे में लोगों के पास बरसात में पेयजल के लिए भारी समस्या खड़ी हो गई है।
जल निगम के जिम्मेदार दे रहे सफाई
पानी सप्लाई बंद होने के संबंध में जल निगम के महाप्रबंधक ने सफाई देते हुए बताया कि 25 ग्रामों की मझौली समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत बनास नदी के ग्राम परसिली परियोजना निर्मित किया गया है जहां बनास नदी में जल भराव होने के कारण पेयजल सप्लाई प्रभावित हुई है।योजना के अंतर्गत पंप हाउस, एप्रोच ब्रिज एवं किनारे पर स्थित विद्युत सब स्टेशन में पानी भर गया है एवं ब्रिज के ऊपर से जल प्रवाह होने के कारण परियोजना का काम बंद हो गया है अब विद्युत उपकरणों एवं पंप इत्यादि की जांच शुरू कर दी गई है उपकरणों की साफ सफाई एवं जांच कर कुछ दिनों में जलप्रदाय पुनः शुरू किया जाएगा। परियोजना के संबंध में प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश जल निगम भोपाल एवं परियोजना निदेशक के द्वारा पूरे घटना की जांच की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि परियोजना के प्रबंधक यह सुनिश्चित करने में असफल रहे हैं कि अति वर्षा से कैसे निपटा जाएगा इसके संबंध में बरसात पूर्व कोई तैयारी नहीं की गई अन्यथा ऐसी नौबत नहीं आती।
वहीं जिम्मेदारों द्वारा यह भी सुनिश्चित नहीं किया जा सका कि कितने दिनों में पेयजल सप्लाई शुरू हो जाएगी बल्कि अनुमान लगाया जा रहा था कि कम से कम 10 से 15 दिन और लग सकते हैं। ऐसे में यह माना जाए की पानी की सप्लाई लगभग 1 महीने तक बंद रह सकती है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
इनका कहना
पूरे नगर क्षेत्र के लिए पानी सप्लाई के लिए परसिली से पानी खरीदा जाता था लेकिन लगभग 20 दिनों से सप्लाई बन्द होने से पेयजल के लिए भारी मुशीबत है विभाग समेत वरिष्ट कार्यालय में इस सम्बन्ध में जानकारी दे दी गई है पर अभी तक समस्या का निराकरण नही हो पाया है।
अमित सिंह प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी मझौली
3 अगस्त को हुए भीषण बरसात से बनास नदी में पानी का बहाव और भराव काफी तेज हो गया है जिससे परियोजना के सिस्टम प्रभावित हुए हैं जिस कारण पानी सप्लाई बंद है सिस्टम को दुरुस्त किया जा रहा है इसमें लगभग 10 से 15 दिन लग सकते हैं।
*रेखा केसरी प्रबंधक मझौली जल प्रदाय योजना*