उत्तर प्रदेश

तनाव, भारी पुलिस बल किया गया तैनात महोबा मे गणेश प्रतिमाओ के विसर्जन जुलूस पर पथराव

उत्तर प्रदेश मे बुंदेलखंड के महोबा मे कल रात गणेश प्रतिमाओ की शोभायात्रा मे समुदाय विशेष के लोगों द्वारा पथराव करके माहौल को खराब करने की कोशिस की गयी है.पुलिस के तत्काल एक्शन मे आने पर स्थिति को काबू मे कर लिया गया. नगर मे देर रात प्रतिमाओं का विसर्जन सम्पन्न कराया है.घटना से उपजे तनाव को दृष्टिगत रख शहर मे शान्ति और क़ानून ब्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी संख्या मे पुलिस और पी ए सी को तैनात किया गया है.

पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया की मुख्यालय के कसोड़ा मोहाल मे यह वारदात उस समय हुयी ज़ब यहां से गणेश प्रतिमा के विसर्जन की शोभायात्रा गुजर रही थी. आरोप है की एक समुदाय के लोगों ने शोभायात्रा मे पथराव किया. जिससे श्रद्धालु भी भड़क उठे और उन्होंने शोभायात्रा को रास्ते मे ही रोक कर नारेबाजी शुरू कर दी.जिससे हालात बिगड चले.मामले की जानकारी होते ही तत्काल भारी संख्या मे पुलिस बल ने मोके पर पहुंच मोर्चा सम्हाला.

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें l

5th जेनरेशन AMCA फाइटर जेट, 2025 में तेजस मार्क 2 भरेगा उड़ान भारत में 2028 तक तैयार होंगे

जिसके बाद प्रकरण मे पुलिस के वरिष्ठ अफसरों द्वारा सूझबूझ से कदम उठा कर दोनों समुदायों को समझा बुझा कर शांत कराया गया और गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन सम्पन्न कराया गया.घटना को लेकर बहुसंख्यक हिन्दू समुदाय की भीड़ ने देर रात पुलिस कोतवाली का घेराव कर नारेबाजी भी की. पुलिस अधीक्षक ने बताया की घटना को लेकर अलग -अलग तथ्य सामने आ रहे है. हिन्दू समुदाय द्वारा घटना को सुनियोजित करार दिया गया है.

तो दूसरे समुदाय द्वारा शोभायात्रा के दौरान भक्तों द्वारा फोड़े जा रहे पटाखे को विवाद की जड़ बताया जा रहा है. आरोप है की एक जलता हुआ पटाखा मुस्लिम समुदाय के घर मे गिरा था. जिसे बुझाने को फेंका गया पानी शोभायात्रा मे शामिल भक्तों पर गिर गया.पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है.एसपी ने कहा की मामले को लेकर फिलहाल स्थिति सामान्य और काबू मे है. किन्तु तनाव पूर्ण हालातों के मद्देनजर क़ानून ब्यवस्था को कायम रखने के लिए सम्बन्धित क्षेत्र मे भारी संख्या मे पुलिस व् पी ए सी को तैनात किया गया है.

पुलिस कप्तान पलाश बंशल ने बताया की गणेश विसर्जन की घटना के मद्देनजर जिले मे बाराबफात के पर्व पर कड़ी सुरक्षा बरतें जाने के निर्देश दिए गए है. मुख्यालय मे निकाले जाने वाले जुलूश ए मोहम्मदी को लेकर पुलिस की कड़ी निगरानी तय की गयी है. इसके मार्ग मे पड़ने वाले दूसरे समुदाय के धर्म स्थलों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page