बच्चे मिट्टी की तरह हैं आप शिक्षक कुम्हार हैं: एसपी
संस्कार वैली इंटरनेशनल स्कूल में इंवेस्टीचर सेरेमनी आयोजित
संस्कार वैली इंटरनेशनल स्कूल में इंवेस्टीचर सेरेमनी चुने गए छात्रों का पद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि निवेदिता गुप्ता एसपी एवं डिग्री कॉलेज बैढ़न, प्रियंका शर्मा महिला थाना प्रभारी, शिक्षकगण, छात्र, विद्यालय प्रबंधन डायरेक्टर सुरेंद्र सोनी, प्रिंसिपल आशा सोनी ने मिलकर सयुंक्त रूप से किया। एसपी निवेदिता गुप्ता ने छात्र परिषद के विद्यार्थिओं को उनके कर्तव्यों के निर्वहन के लिए शपथ ग्रहण कराई।
कार्यक्रम में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। अपने उद्वोधन में मुख्य अतिथि एसपी ने सभी निर्वाचित लीडर्स को शुभकानाए देते हुए शिक्षकों को मार्गदर्शित करते हुए कहा ये नन्हे मुंहे बच्चे मिट्टी की तरह हैं। आप शिक्षक कुम्हार है और इन में जो रूप, शिक्षा, संस्कार देंगे वही आने वाले समय में समाज और देश को मिलेगा और ये बेहतर इंसान बनेंगे क्योंकि जो आप शुरुआत में इनको देंगे उसी के अनुसार ये बनेंगे और आज की आधुनिक परिवेश में आवश्यकतानुसार शिक्षित करें और इनका भविष्य गढ़े ।
वही प्राचार्य ने भी संबोधित किया। एसपी ने बच्चों से मिलकर उत्साहवर्धन किया। बच्चे मिलकर बहुत खुस हुए। कार्यक्रम की व्यवस्था एचओडी प्रियंका श्रीवास्तव की। अंत में डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार सोनी ने सभी का आभार और धन्यवाद किया। कार्यक्रम में अतिथिगण, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।