बड़ा सड़क हादसा घटनास्थल पर दो की मौत…
बड़ा सड़क हादसा घटनास्थल पर दो की मौत…
बड़ी खबर सिहावल के अमिलिया थाना क्षेत्र से…
सीधी: अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगदहाइ घाट से पहले धान खरीदी केंद्र के सामने पल्सर बाइक से दो व्यक्ति सवार होकर बहरी तरफ जा रहे थे कि अचानक सड़क पर रखें मिट्टी के ब्रेकर के ऊपर चढ़ गए और घटना हुई और दोनों व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई…
जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि दोनों व्यक्ति अमिलिया निमंत्रण खाने के लिए आए थे घर वापसी बहरी जाते समय जोगदहा पुल से पहले धान खरीदी खरीदी केंद्र के सामने अचानक हादसा हुआ और सड़क हादसे में दोनों बाइक सवरों की घटनास्थल पर ही मौत की खबर प्राप्त हो रहीं हैं।
मृतक व्यक्तियों का नाम इस प्रकार
प्राप्त जानकारी के अनुसार पप्पू कोल पिता प्यारेलाल कोल उम्र 28 वर्ष निवासी बहरी, शिव प्रसाद दर्जी पिता राम रतन दर्ज़ी उम्र 44 वर्ष निवासी सिहौलिया के बताए जा रहे हैं. दोनों निमंत्रण खाने थाना क्षेत्र अमिलिया आए हुए थे बहरी जाते वक्त या बड़ा हादसा हुआ जहां दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसमें घटनास्थल पर अमिलिया पुलिस पहुंचीं और दोनों बॉडी को सुरक्षार्यथ में अपनी कस्टडी में रखते हुए देर रात होने की वजह से सुबह पीएम करवाया जाएगा.मर्चुरी हाउस सिहावल भेजा जाएगा।