चितरंगी पुलिस ने किया जप्त अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर को
(सिंगरौली)
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के सतत मार्गदर्शन तथा एसडीओपी चितरंगी आशीष जैन के सतत निगरानी में थाना प्रभारी चितरंगी उनि, सुरेन्द्र यादव द्वारा अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त किया गया है।
गौरतलब है कि अवैध रेत उत्खनन कर ग्राम खैरा से चितरंगी तरफ परिवहन करने की मुखबिर की सूचना पर 10 दिसम्बर को पुलिस स्टाफ के साथ मुखिया सिंह के घर के पास चितंरगी पहुंचे तो गीरछांदा तरफ से एक स्वराज टैक्टर आते दिखाई दिया। पुलिस की गाड़ी आते देख ट्रैक्टर चालक द्वारा मेन रोड से चितरंगी गाँव तरफ जाने वाली रोड में ट्रैक्टर मोड दिया गया, जिसे रिंकू पनिका के घर के पास पीछा कर पकड़ा गया। चालक के पास रेत की टीपी होना नही होने और टैक्टर राजू जायसवाल पिता किशुनदास जायसवाल निवासी खैरा थाना चितंरगी और रेत ग्राम खैरा में टीले से खोद कर लोड करना भी बताया गया। स्वराज ट्रैक्टर में लोड रेत का कोई वैध टीपी प्रस्तुत नही करने पर बिना नम्बर के स्वराज टैक्टर मय ट्राली में 3 घन मीटर रेत लोड कुल कीमती 6 लाख रूपये को जप्त कर मामले में अप. क्र. 481/2024 धारा- 303(2), 317(5) बीएनएस 4,21 खान खनिज अधिनियम का पजीबद्व किया जाकर ट्रैक्टर मय रेत लोड ट्राली के थाना परिसर में सुरक्षार्थ खडा किया गया है।
उक्त कार्यवाही में उनि. सुरेन्द्र यादव (प्रभारी थाना चितरंगी), उनि. उमेश तिवारी, सउनि. रमेश कोल, मोहन पनाडिया, मनीष सेन, आरक्षक भैयालाल यादव, नन्दलाल यादव, सुदर्शन चौहान, आशीष पाल, बीर प्रताप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।