जनपद के खन्न पट्टा धारकों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक
(अमन सिंह)
पोल खोल मिर्जापुर
पट्टाधारकों द्वारा सी0टी0ई0/सी0टी0ओ0 प्रमाण पत्र, पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र में उल्लिखित शर्तों का अनुपालन पूर्ण किये जाने का दिया गया निर्देश
मीरजापुर 29 जुलाई 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार पट्टा धारको के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, खान अधिकारी, मीरजापुर, सहायक अभियन्ता, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सोनभद्र, खान निरीक्षक, खनिज विभाग, मीरजापुर एवं बन्द खनन पट्टा क्षेत्रों के पट्टेधारको द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में मुख्यतः मा0 राष्ट्रीय हरित अधिकरण, नई दिल्ली द्वारा सम्पूर्णानन्द बनाम स्टेट आफ यू0पी0 व अन्य में पारित आदेश से जनपद मीरजापुर में 39 खनन पट्टा प्रभावित है।
उक्त के कम में मुख्य पर्यावरण अधिकारी (वृत्त-2), उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, विभूति खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ के द्वारा 39 खनन पट्टा क्षेत्रों में पट्टाधारकों द्वारा सी0टी0ई0/सी0टी0ओ0 प्रमाण पत्र, पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र में उल्लिखित शर्तों का अनुपालन पूर्ण न किये जाने के कारण वायु (प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण) अधिनियम, 1981 यथासंशोधित की धारा-31ए के अन्तर्गत स्वीकृत खनन क्षेत्र में खनन संकिया का संचालन/उत्पादन को बंद किये जाने हेतु बंदी आदेश जारी किये गये है।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
बच्चों की पढ़ाई के लिए पिता ने किया घर त्याग
खनन पट्टेधारकों के साथ जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर प्रकरण में विचार-विमर्श किया गया। विचार-विमर्श के दौरान सहायक अभियन्ता, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सोनभद्र द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त 39 खनन पट्टों में से 02 खनन पट्टा क्षेत्रों के पट्टाधरको द्वारा सी0टी0ओ0 प्राप्त नहीं किया जा सका है।
उक्त शेष 37 खनन पट्टा क्षेत्रों में से 08 खनन पट्टा क्षेत्रों के पट्टाधारकों द्वारा मा0 राष्ट्रीय हरित अधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण, उ0प्र0 के समक्ष अनुपालन आख्या प्रस्तुत किये जाने पर 04 खनन पट्टा क्षेत्रों हेतु खनन/परिवहन की अनुमति प्रदान की गई है तथा 04 खनन पट्टा क्षेत्रों की बन्दी आदेश निक्षेपन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। जिलाधिकारी द्वारा विचार-विमर्श के उपरान्त 29 खनन पट्टा क्षेत्रों के पट्टेधारकों को 02 दिवस के अन्दर मा0 राष्ट्रीय हरित अधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण, उ0प्र0 के समक्ष अनुपालन आख्या प्रस्तुत किये जाने के साथ-साथ अनुपालन आख्या प्रस्तुत कर मय संलग्नक साक्ष्यों सहित खनिज कार्यालय में भी उपलब्ध कराये जाने निर्देश दिये है।