सीधी
शिवसेना करेगी जिला हॉस्पिटल सिविल सर्जन दफ्तर का घेराव..
शिवसेना करेगी जिला हॉस्पिटल सिविल सर्जन दफ्तर का घेराव..
सीधी: लगातार भ्रष्ट व्यवस्था के विरोध में विभिन्न समस्याओं को लेकर शिवसेना इकाई जिला अस्पताल सिविल सर्जन का दफ्तर घेराव करेगी..
दिनांक11/12/24 को दोपहर 12 बजे जिला हॉस्पिटल पहुंच कर
जिसको लेकर शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अस्पताल में आए दिन बड़ी दुर्घटनाएं घट रही और यह पूर्णत: हॉस्पिटल के डॉक्टरों की लापरवाही से कई मासूमों का जीवन छिन गया साथ में अव्यवस्था का आलम भरा पड़ा है भ्रष्ट व्यवस्था के विरोध में विभिन्न बिंदुओं पर घेराव कर माग रखी जाएगी वह विरोध दर्ज किया जाएगा…