जंगल में पीड़िता के साथ बलात्कार करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

जंगल में पीड़िता के साथ बलात्कार करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
अमित श्रीवास्तव कुसमी पोल खोल।
सीधी जिले के कुसमी रौहाल के जंगल में पीडिता को ले जाकर बलात्कार करने बाले दो आरोपियों को कुसमी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पकड़ लिया और पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
कुसमी थाने से मिली जानकारी अनुसार पीडिता जो दिनांक 27 नवम्बर को अपने गांव के ही एक व्यक्ति के साथ रिश्तेदारी में जा रही थी जहां करीब शाम 7बजे के आस पास लडकेरी के जंगल के पास दोनों आरोपी मिले और युवती के साथ के चालक से विवाद करने लगे जिससे चालक फरार हो गया और वह पीडिता को रिश्तेदारी में छोड़ने का झांसा देकर रौहाल के जंगल में पीड़िता को ले गए जहां बलात्कार को अंजाम दिया।
मामले की जानकारी पीड़िता ने पुलिस को दी और कुसमी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियो को घेराबंदी कर रात्रि दौरान ही पकड़ लिया। और अपराध
क्रमांक-198/2025 धारा- 126(2),137(2),64(1),65(1),70(2) बीएनएस एवं 5जी/6 पाक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। घटना की जानकारी प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक सीधी एवं एसडीओपी कुसमी को दी और बरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी बृजेन्द्र सिंह पिता रामलाल सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम रौहाल और आरोपी रोशन सिंह पिता कालेश्वर सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम रौहाल को गिरप्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
संपूर्ण कार्यवाही मे उपनिरी. भूपेस बैस थाना प्रभारी मड़वास, उपनिरी. प्रीती वर्मा चौकी प्रभारी पथरौला, सउनि प्रदीप सिंह थाना प्रभारी कुसमी, सउनि नन्दप्रकाश सिंह, प्र.आऱ.211 हृदयलाल दीवान(धड़कन), आऱ. 562 शिवराम वैस व आऱ. 37 दिनकर दुबे का सराहनीय योगदान रहा ।













