बारात से वापस लौटते समय सड़क हादसे के शिकार हुए दो युवक,दोनों की मौत…
बारात से वापस लौटते समय सड़क हादसे के शिकार हुए दो युवक,दोनों की मौत…
अमिलिया थाना अंतर्गत जोगदहा सोन नदी पुल के पास बाइक से गिरने से दोनों की मौत…
सीधी:- बारात में शामिल होकर अमिलिया से बहरी वापस लौट रहे बाइक सवार दो युवक सड़क हादसे के शिकार हो गए, दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। यह हादसा अमिलिया थाना अंतर्गत सोन नदी के जोगदहा पुल के पास घटित हुआ। घटना मंगलवार की रात करीब 10 बजे की है।
बताया गया कि बहरी निवासी पप्पू पिता प्यारेलाल कोल व शिवप्रसाद दर्जी बाइक में सवार होकर अमिलिया गांव में बारात में शामिल होने गए थे, जहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात को वापस अपने घर लौट रहे थे, रास्ते में जोगदहा सोन नदी पुल के पास सड़क के किनारे मिट्टी का ढेर लगा था, जो बाइक सवार को नहीं दिखा और उसमें बाइक टकराकर उछलकर सड़क के दूसरे किनारे जा गिरी, जिसमें सवार दोनों युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
राहगीरों द्वारा हादसे की सूचना अमिलिया थाना पुलिस को दी गई। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी केंद्र सिहावल भेज दिया गया, जहां परिजनों की उपस्थिति में बुधवार को शव परीक्षण उपरांत दाह संस्कार के लिए शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।