सीधी

न्यायालय के आदेश का पालन कराने गई टीम के सामने हंगामा, कार्रवाई रोकने घर में लगाई आग…

न्यायालय के आदेश का पालन कराने गई टीम के सामने हंगामा, कार्रवाई रोकने घर में लगाई आग…

-गोपद बनास तहसील के झगरहा ग्राम पंचायत की घटना…

सीधी:- तृतीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड सीधी सोनम रघुवंशी के द्वारा तहसीलदार गोपदबनास को 30 नवंबर 2024 को आदेशित किया था कि न्यायालय में लंबित उर्मिला वि कलुआ बगैरह में डिक्रीधारी/वादी को कब्जा दिलाए जाने का वारंट जारी किया गया था।

 

न्यायालय द्वारा 10 दिसंबर को पुलिस बल लेकर झगरहा की भूमि खसरा क्रमांक 295 के वादपत्र में दर्शित किए गए 0.05 एकड़ भू भाग को छोड़कर शेष 0.44 एकड़ भूमि का अधिपत्य डिक्रीधारी उर्मिला सोनी को सौंपे जाए साथ ही वादग्रस्त भूमि पर किसी प्रकार बने मकानों पर ताला लगे मिले तो ताला तोड़कर डिक्रीधारी को कब्जा दिलाने की कार्रवाई पूर्ण कर पालन प्रतिवेदन 10 दिसंबर तक यथाशीघ्र न्यायालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे जिस पर नायब तहसीलदार गोपदबनास द्वारा सेमारिया चौकी का पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो गए।

 

यहां तक कि नायब तहसीलदार द्वारा घर खाली कराने का समय भी दिया जा रहा था लेकिन दोनो पक्षों द्वारा जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया गया। इतना ही नही लोगों द्वारा बने घर के पिछले हिस्से में आग लगा दी गई तब आनन-फानन में वहां मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा तत्काल ही आग पर काबू पा लिया गया साथ ही दोनो पक्षों को समझाईस देकर मामले को शांत कराया गया।


इनका कहना है:-
न्यायालय के आदेश के बाद राजस्व व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी, जहां पर वह स्वयं ही विवाद करने लगे और खुद ही आग लगा दी थी मौके पर मौजूद पुलिस व राजस्व अमले द्वारा तत्काल ही आग पर काबू पा लिया था। दो कमरे को छोड़कर बांकी का कब्जा दिला दिया गया है।
निवेदिता त्रिपाठी
नायब तहसीलदार गोपदबनास


इनका कहना है:-
न्यायालय के मिले आदेश पत्र के बाद राजस्व अधिकारियों के सुरक्षार्थ पुलिस बल गया था, जहां कुछ लोगों द्वारा माहौल बिगाडऩे का प्रयास किया गया था थोड़ी आगजनी की भी घटना हुई थी जहां तत्काल ही आग पर काबू पा लिया गया था।
विकास सिंह,
चौकी प्रभारी सेमारिया

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page