रेत से लदे हाइवा ने युवक को कुचला, मौत…
रेत से लदे हाइवा ने युवक को कुचला, मौत…
-चेहरा कुचल जाने के कारण कपड़े व मोबाइल से हुई मृतक की सिनाख्त…
-शादी का जश्र मातम में बदला, सीधी-कमर्जी मार्ग में भारी वाहनों से आए दिन हो रहा हादसा…
सीधी:- शहर के रामजानकी नगर में शादी का जश्र उस समय मातम में बदल गया, जब एक युवक को रेत से लदा हाइवा चालक ने कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई। युवक का चेहरा पूरी तरह कुचल गया था, जिसे पुलिस द्वारा आनन-फानन में लाकर मर्चुरी केंद्र के अंदर रखवा दिया गया।मृतक के मोबाइल का लॉक खोलकर फोन लगाकर मृतक के परिजनों को सूचित किया गया।मृतक का पीएम बुधवार को किया गया। घटना मंगलवार की रात करीब १० बजे की है।
निमंत्रण में भोजन करके वापस जा रहा था घर-
बताया गया कि गाड़ा गांव निवासी एक लड़की की शादी शहर के रामजानकी पैलेस से हो रही थी, जिसमें शामिल होकर सिटी कोतवाली अंतर्गत गाड़ा बबन सिंह गांव निवासी अमितेश्वर उर्फ लाला पिता अरुण सिंह चौहान (१८) पैदल अपने घर जा रहा था, रामजानकी नगर में ही रेत से लदा अज्ञात हाइवा वाहन ने कुचल दिया, और चालक वाहन को लेकर भाग गया। स्थानीय लोगों द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचित किया गया।
कपड़े व मोबाइल फोन से हो पाई सिनाख्त-
मृतक अमितेश्वर सिंह का चेहरा हाइवा चालक द्वारा गंभीर रूप से कुचल दिया गया था, जिससे उसकी सिनाख्त नहीं हो पा रही थी, मृतक के बाबा व चाची व परिवार के भाईयों के द्वारा उसके कपड़े व मोबाइल फोन से पहचान की गई।
माता पिता की पहले ही हो चुकी है मौत-
हादसे में शिकार युवक के माता पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। उसके बाबा के द्वारा किसानी करके भरण पोषण किया जाता था, मृतक दो भाई है। जिसमें वह सबसे बड़ा था, जो उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक में कक्षा १२वीं में अध्ययनरत था।