
बेरोज़गारों का प्रदेश बना दिया मप्र को – कमलेश्वर पटेल।
युवाओं को रोज़गार से दूर रखने का महापाप किया शिवराज सरकार ने।
विधायक,पूर्व मंत्री और सिहावल विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश्वर पटेल ने प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी के लिए शिवराज सिंह सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि शिवराज सिंह सरकार ने मध्यप्रदेश को बेरोज़गारों का प्रदेश बना दिया है।
श्री पटेल ने आज सिहावल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान कही।
श्री पटेल ने कहा क़ि विकास के बड़े -बड़े और झूठे दावे करने वाली भाजपा सरकार का कोई नेता अब तक बता नहीं आया कि प्रदेश में कितने नौजवानों को रोजगार मिला है? कितने युवाओं को रोजगार मिल पाएगा. फिलहाल सरकारी विभागों में पांच लाख से ज्यादा पद खाली है। शिवराज सिंह चौहान सरकार ने एक लाख पदों पर भर्ती करने का दावा किया वह भी चुनावी साल के आख़री समय खाना पूर्ति कर दी। नौकरी देने की इतनी चिंता थी तो पिछले 18 सालों में सरकारी पदों पर भर्तियां क्यों नहीं की। इसका कोई जवाब नहीं भाजपा के पास नहीं है।
उन्होंने कहा कि नौजवानों को झूठे सपने दिखाने का काम भाजपा ने किया है. युवा प्रदेश का भविष्य हैँ चाहे वे किसी भी पार्टी के साथ हों।
श्री पटेल ने कहा क़ि मध्य प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या हर साल बढ़ते जा रही है लेकिन सत्ता के नशे में चूर शिवराज सिंह चौहान ने जरा भी ध्यान नहीं दिया कि प्रदेश के नौजवान आखिर कहां जाएंगे। कई नौजवान रोजगार की तलाश करते-करते अपनी आयु सीमा लाँघ चुके हैं।
श्री पटेल ने कहा कि कई पदों पर भर्तियां बंद हो चुकी हैं,बड़ी मुश्किल से पटवारी की भर्ती परीक्षा हुई थी उसमें भी धांधली के चलते हैं परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हो पाए।
कमलेश्वर पटेल ने कहा कि जिन क्षेत्रों में रोजगार देने की बात सरकार कर रही है उसमें युवा अपने दम पर रोजगार कर रहे हैं। सरकार का कोई हाथ नहीं है. वे अपनी क्षमता और अपनी योग्यता से बैंक से लोन लेते हैं और अपना काम शुरू करते हैं. उन्होंने कहा है कि शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने प्रदेश के नौजवानों को कहीं का नहीं छोड़ा. बेरोजगारी बढ़ते रहने के बावजूद सरकारी नौकरियों में खाली पदों पर भर्तियां नहीं की. उन्हें नौकरी प्राप्त करने के अधिकार से वंचित रखने का महापाप किया है।
एक ओर जहाँ नौजवानों को नौकरियां नहीं मिल रही हैँ वही दूसरी और मजदूरों की संख्या बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में कुल मिलाकर मजदूरों की संख्या 8 लाख तक पहुंच गई है. मध्य प्रदेश के यह मजदूर दूसरे राज्यों में जाकर मज़दूरी करते हैं तब शिवराज सिंह सरकार को शर्म नहीं आती।
राहुल गांधी की यात्रा।
विधायक श्री पटेल ने आगे कहा कि कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से देश में करीब चार हजार किलोमीटर पद यात्रा करके देश के नागरिकों को जगाने का कार्य किया है।
भाजपा की केंद्र सरकार देश के संविधान एवं लोकतंत्र को समाप्त करना चाहती है।
उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि आगे जाकर लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा के लिए सजग होकर कार्य करें। श्री पटेल ने आगामी विधानसभा चुनाव में सिहावल विधानसभा क्षेत्र से उन्हें भारी मतों से जिताने का आशीर्वाद प्रदान कर कांग्रेस पार्टी की प्रदेश में सरकार बनाने की अपील सभी से की।
जनसंपर्क देवसर ब्लाक के ग्राम जियावन, अकौरी, ईटार, चंदेनिया, झकरावल,धनहा, सतपहरी, परमा सहित अनेक ग्रामों का भ्रमण किया।
जनसंपर्क के दौरान अध्यक्ष,जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण सिंगरौली श्री ज्ञानेंद्र द्विवेदी, अध्यक्ष,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवसर श्री जोखन सिंह,जिला पंचायत सदस्य श्री अशोक सिंह पैगाम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
_____