मध्य प्रदेशसिंगरौली

कांग्रेसियों ने वन चौकी का घेराव कर किया प्रदर्शन

डेढ़ दर्जन से अधिक मांग पत्रों का ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा

पोल खोल सिंगरौली
कांग्रेसियों ने आज डेढ़ दर्जन से अधिक मांग पत्रों को लेकर बगदरा वन चौकी का घेराव करते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर हमला बोला। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, पूर्व सांसद मानिक सिंह, पूर्व विधायक सरस्वती सिंह सहित चितरंगी, बगदरा के ब्लाक अध्यक्ष सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

दरअसल विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनैतिक दलों के नेता अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गये हैं। सत्ताधारी पार्टी को घेरने और उसके भ्रष्ट्राचार को लेकर इन दिनों प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी व आम आदमी पार्टी मुखर है। जनता के सामने प्रदेश सरकार की कलई खोलने में लगे हुए हैं। आज शनिवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी बगदरा के तत्वाधान में वन चौकी बगदरा का घेराव कर कांग्रेसियों ने धरना देते हुए प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में कांग्रेस वक्ताओं ने प्रदेश एवं केन्द्र सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि भाजपा कभी भी हरिजन, आदिवासियों की हितैषी नहीं रही है। बहरी थाना क्षेत्र के कुबरी गांव में आदिवासी के साथ हुई घटना का भी जिक्र करते हुए प्रदेश सरकार को आड़े हाथो लिया। इस दौरान वक्ताओं ने भ्रष्ट्राचार, झूठ बोलने की मशीन का भी प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह पर आरोप लगाया। वक्ताओं ने उद्बोधन उपरांत महामहिम राज्यपालन के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष के अलावा जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना-नागेन्द्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष लल्लाराम पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि नागेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य सोमदेव ब्रम्ह,अशोक पैगाम, जपं उपाध्यक्ष कौशल प्रताप सिंह चंदेल, जनपद सदस्य अरूण धर द्विवेदी, लालता प्रसाद बैस, दिलीप धर द्विवेदी, राजाराम बैस, राजेश सिंह, बाल मुकुन्द्र सिंह, अश्वनी सिंह के अलावा अन्य सैकड़ा भर कांग्रेसी मौजूद रहे।

इन मांगों को लेकर दिया धरना
ब्लाक कांग्रेस कमेटी के द्वारा बगदरा में धरना प्रदर्शन कर मांग पत्रों का ज्ञापन सौंपा। जिसमें बगदरा क्षेत्र में बन्द रजिस्ट्री नामांतरण अतिशीघ्र चालू करानें, वनभूमि पर वर्षों से काबिज कास्त किसानों आदिवासियों को वनाविकार का मालिकाना हक पट्टा दिये जाने, शासकीय भूमि पर वर्षों से काबिज कास्त किसानों को कब्जा एवं पट्टा दिये जाने बगदरा क्षेत्र में राजस्व एवं वन सीमा के विवाद का निराकरण, बगदरा क्षेत्र में तत्काल कॉलेज खोलने, बगदरा क्षेत्र में पुलिस चौकी को थाना का दर्जा देने, बगदरा क्षेत्र में एसडीओ वन का कार्यालय खोलने, उप तहसील को तहसील का दर्जा दिये जाने, बगदरा क्षेत्र में प्राप्त बंटन व्यवस्थापन आबादी पट्टा को कम्प्यूटर में दर्ज कराये जाने, राजस्व अभिलेख में की गयी कम्प्यूटर त्रुटि सुधार पटवारी हल्कावार कराये जाने, बगदरा अभ्यारण समाप्त करने एवं बाणसागर बाँध का पानी नहर से पहुंचाने, बगदरा क्षेत्र के नौजवान युवा साथियों का रोजगार के लिए ऋण प्रदान किये जाने व जनपद चितरंगी द्वारा सामूहिक कन्या विवाह आयोजन में पात्र लोगों को अपात्र किया गया तत्काल विवाह कराया जाय तथा बगदरा क्षेत्र में पंचायतों में प्रधान मंत्री आवास निर्माण के लिए रेत उपलब्ध कराने या रेत खदान चिन्हित कराये जाने सहित अन्य मांग शामिल हैं।

Author

  • polkholpost

    देश में सबसे तेजी से बढ़ती विश्वासनिय न्यूज़ नेटवर्क

polkholpost

देश में सबसे तेजी से बढ़ती विश्वासनिय न्यूज़ नेटवर्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page