माजन मोड़ में युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
सिंगरौली 5 जुलाई। नवानगर पुलिस ने माजनमोड़ में युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से विक्रय के लिए रखी 59 लीटर महुआ शराब भी जप्त कर कार्रवाई किया है। उक्त कार्रवाई एसपी मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देश एवं एएसपी शिव कुमार वर्मा व सीएसपी देवेश कुमार पाठक के मार्गदर्शन में नवानगर टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विगत 3 जुलाई को 4 बजे सोशल मीडिया पर मार्मिक एवं संवेदनशील मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुये सीसीटीव्ही कैमरा के मदद से आवेदक को पता तलाश किया जो सोनू कुमार शाह पिता झुरई शाह उम्र 24 वर्ष निवासी माजनखुर्द थाना नवानगर का होना पाया गया। जिसे थाना लाकर आवेदक से घटना के संबंध में पूछताछ की गई। जिस पर उसने बताया कि आटो खड़ा करने की बात को लेकर अरोपियों ने मारपीट किया था। आवेदक की रिपोर्ट पर थाना नवानगर में आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 323, 506, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपियों की तलाश किया। तलाशी के दौरान पुलिस को माजन में रेल्वे पटरी के समीप दो व्यक्ति संदिग्त हालत में मिले। जहां पुलिस ने पूछताछ के दौरान लालबाबू रजक पिता राजाराम रजक उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम नौगढ़ एवं संदीप कुमार श्रीवास्तव पिता रामसुमिरन लाल श्रीवास्तव उम्र 22 वर्ष निवासी गनियारी थाना वैढऩ का होना बताये। जिनकी तलाशी गई तो 59 लीटर देशी हाथ भट्ठी महुआ शराब बिक्रय करने के लिये कब्जे में रखे मिले। जिसे पुलिस ने जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध धारा 34 (2) आबाकरी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। उक्त कार्रवाई निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी के अलावा उपनिरीक्षक राममिलन तिवारी, सउनि अवधेश पटेल, पिन्टू राय, प्रआर, सूर्यभान, अवधलाल सोनी, अजीत सिंह, राजा ठाकुर का योगदान रहा।