सीधी ब्रेकिंग:- महिला स्वास्थ्य कर्मी का हितग्राही से रिश्वत लेने का वीडियो आया सामने।

सीधी ब्रेकिंग:- महिला स्वास्थ्य कर्मी का हितग्राही से रिश्वत लेने का वीडियो आया सामने,
बहरी स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ माया केवट डिलीवरी हितग्राही से ले रही हैं रिश्वत, यहां शासकीय अस्पताल में डिलीवरी कराने पहुंच रहे मरीजों से वसूले जा रहे एक हजार से लेकर पाँच सौ तक रुपये, जिलेभर में सबसे अधिक बहरी स्वास्थ्य केंद्र में खुलेआम मरीजो से वसूले जाते हैं रुपये,यहां पदस्थ चिकित्सक से लेकर स्वास्थ्य कर्मी तक हितग्राहियों से वसूल रहे हैं खुलेआम पैसे, जिम्मेदार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी जानकार बन अनजान, वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों में मचा हड़कंप, पोल खोल पोस्ट न्यूज़ नहीं करता इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि।
इससे पहले भी एक ऑडियो आ चुका है सामने
जी हां बताते चलें कि इससे पहले भी एक ऑडियो सोशल मीडिया में बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें की मेडिकल बनवाने के नाम पर पैसे की मांग की जा रही थी साथी अकाउंट में डालने का बाद भी सामने आ रहा था जिसमें किसी व्यक्ति के द्वारा बातचीत की जा रही थी जिसकी शिकायत कई बार संबंधित विभाग के पास की गई परंतु कार्यवाही क्या हुई जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हो पाई ताजा मामला आपके सामने है।
वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि हमारा न्यूज़ चैनल नहीं करता