सार्वजनिक स्थान में अवैध जुआ खेलते 6 जुआरियो के कब्जे से 29000 रूपये नगद एवं 52 ताश के पत्ते की जप्ती की कार्यवाही।

सार्वजनिक स्थान में अवैध जुआ खेलते 6 जुआरियो के कब्जे से 29000 रूपये नगद एवं 52 ताश के पत्ते की जप्ती की कार्यवाही।
सीधी अमिलिया क्राइम न्यूज़
सीधी डा.रविन्द्र वर्मा पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन तथा अरविन्द कुमार श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी के मार्गदर्शन व आशुतोष कुमार व्दिवेदी एसडीओपी चुरहट के दिशा निर्देश में..
मामले का सारांश
दिनांक 22/02/24 के 21 बजे जरिये मुखविर सूचना मिली कि ग्राम हिनौती में प्रमोद गुप्ता के घर के सामने पास में बिजली खंभे की रोशनी पर सार्वजनिक स्थान में कुछ जुआड़ी हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है.. इस सूचना पर थाना प्रभारी राकेश कुमार वैस के व्दारा एक टीम गठित की गई जिसमें उप निरी0 इन्द्राज सिंह, आर. 325 प्रकाश सिंह,आर. 260 दीपेन्द्र कुमार के साथ मुखविर की सूचना पर अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था उक्त टीम व्दारा घेराबंदी कर दबिश देकर दिनांक 22/02/24 को 22.10 बजे ग्राम हिनौती मंदिर के सामने आरोपी..
(1) राजू साहू पिता बुद्दसेन साहू उम्र 30 साल सा. हिनौती थाना अमिलिया
(2) विजय गुप्ता पिता हुकुमचन्द्र गुप्ता उम्र 58 साल सा. हिनौती थाना अमिलिया
(3) मनीष गुप्ता पिता प्रमोद गुप्ता उम्र 22 साल सा. हिनौती थाना अमिलिया
(4) कुलदीप गुप्ता पिता प्रकाशचन्द्र गुप्ता उम्र 23 साल सा. हिनौती थाना अमिलिया
(5) अनिल साहू पिता छोटेलाल साहू उम्र 23 साल सा. हिनौती थाना अमिलिया
(6) अशोक पटेल पिता हरिवंश प्रसाद पटेल उम्र 35 साल सा. हिनौती थाना अमिलिया सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते पाये जाने पर उक्त आरोपीगणो से पृथक कुल 29,000 हजार रूपये (500×58) व 52 ताश के पत्ते जप्त किया गया।
तथा उक्त कृत्य धारा 13(क) जुआ एक्ट 1867 का पाये जाने से अपराध क्रमांक 99/24 धारा 13(क) जुआ एक्ट 1867 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
अनुसंधान एवं कार्यवाही थाना प्रभारी राकेश कुमार बैस के दिशा निर्देश उप निरी0इन्द्राज सिंह अनवेषक, आर. 325 प्रकाश सिंह, आर. 260 दीपेन्द्र कुमार व्दारा संपादित किया गया भागीदारी सकारात्मक रूप से सराहनीय रही ।