खरीदेगी भारती एंटरप्राइजेज ब्रिटेन की बीटी ग्रुप में हिस्सेदारी
नई दिल्ली दिग्गज देसी कंपनी भारती एंटरप्राइजेज ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी बीटी ग्रुप में 24.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीद रही है और पहली किस्त खरीदी भी जा चुकी है। इससे भारती को ब्रिटेन के बाजार में अपनी पैठ बनाने में मदद मिलेगी। भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि भारती एंटरप्राइजेज की अंतरराष्ट्रीय निवेश इकाई भारती ग्लोबल ब्रिटेन की एल्टिस यूके से बीटी ग्रुप की 24.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी।
इस सौदे के बाद भारती बीटी समूह की सबसे बड़ी शेयरधारक हो जाएगी। कंपनी ने यह नहीं बताया कि सौदा कितने में हो रहा है। लेकिन लंदन स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार बीटी गुप का बाजार पूंजीकरण 16.6 अरब डॉलर है। ऐसे में इस सौदे का मूल्य 4 अरब डॉलर रहने का अनुमान है। बीटी ग्रुप ब्रिटेन में सबसे पहले दूरसंचार सेवा शुरू करने वाले ब्रांड और सरकारी एजेंसी ब्रिटिश टेलीकॉम की आधुनिक उत्तराधिकारी है।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
मप्र के नगरीय निकाय के महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन में सीएम Mohan Yadav की बड़ा ऐलान
ग्राहकों की संख्या के हिसाब से यह ब्रिटेन की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी है। मित्तल ने कहा कि भारती ग्लोबल के स्वामित्व वाली भारती टेलीवेंचर्स ने एल्टिस यूके के साथ बीटी ग्रुप में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए पुख्ता करार किया है। शेष 14.51 फीसदी हिस्सेदारी नियामक से मंजूरी मिलने के बाद ली जाएगी, जिसमें करीब 5 महीने तक लग सकते हैं।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
अजित पवार की जान को खतरा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री
मित्तल ने स्पष्ट किया कि भारती एयरटेल इस सौदे में शामिल नहीं है और बीटी ग्रुप से दूरसंचार से जुड़ी या कोई दूसरी मदद उसे नहीं चाहिए। इसके बजाय भारती एंटरप्राइजेज ने आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) 5जी शोध एवं विकास और कोर इंजीनियरिंग को प्रमुख क्षेत्रों के रूप में चिह्नित किया है, जहां रणनीतिक निवेश दोनों देशों के बीच दूरसंचार क्षेत्र में नए तालमेल बनाने में मदद करेगा। एल्टिस यूके ने 2021 और 2023 में बीटी में शेयर खरीदे थे और यह फ्रांस की दूरसंचार व मास मीडिया कंपनी एल्टिस यूरोप का हिस्सा है।