कहा प्राचार्य को कलेक्टर ने जारी करो नोटिस
डीईओ ने वाहन से बच्चों को लेकर बच्चों को दिलाया दाखिला
कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के समक्ष विशन पब्लिक स्कूल खुटार में प्राथमिक कक्षा में अध्यनरत चार बच्चे अपने अभिभावक के साथ इस आशय का आवेदन लेकर आए की हम लोगों की फीस जमा नहीं होने के कारण विद्यालय के प्राचार्य ने पढ़ने से मना करते हुए स्कूल से बाहर कर दिया।
बच्चों के पिता के द्वारा निवेदन किया गया कि मैं एक कृषक हूं फीस जमा करने हेतु एक माह का समय मांग रहा हूं। फिर भी प्राचार्य समय देने के लिए तैयार नहीं है। जिसे कलेक्टर ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए बच्चों को अपने कक्ष में बैठाया और उनका नाम एवं किस कक्षा में वह पढ़ते है बच्चों से पूछे । साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह को अपने कक्ष में बुलाकर निर्देश दिए कि इन बच्चों को अपने वाहन में बैठा कर विद्यालय ले जाएं तथा शिक्षा अधिकार अधिनियम तहत संबंधित प्राचार्य के विरुद्ध कार्यवाही करें ।
इन बच्चों को शासकीय विद्यालय प्रवेश दिलाकर अवगत करवाने के निर्देश दिए। निर्देश के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी संबंधित विद्यालय में पहुंच कर बच्चों का ट्रांसफर करवाकर शासकीय विद्यालय जरहा में बच्चों को दाखिला दिलवाया । जिस पर बच्चों के अभिभावकों ने कलेक्टर के इस कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।