बड़ी खबर
चूहों का आतंक पाकिस्तानी संसद में
लाहौर। संसद में चूहे की समस्या से निजात पाने के लिए पाकिस्तान सरकार ने शिकारी बिल्लियां तैनात करने का फैसला किया है। पाकिस्तान की कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इसके लिए 12 लाख रुपए का बजट आवंटित किया है। दरअसल संसद के अंदर बड़ी तादाद में चूहे आ गए हैं।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
IAS P Narhari द्वारा लिखित “पानी पानी” गीत एवं “राम का राज्याभिषेक” पुस्तक का विमोचन
वे सीनेट और नेशनल असेंबली के कई विभागों में बड़ी तादाद में अपनी आबादी बढ़ा चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक चूहों ने संसद की कई जरूरी और गोपनीय फाइलों को कुतर कर बर्बाद कर दिया है। वे कम्प्यूटर के तार को काट कर उन्हें नुकसान पहुंचा रहे हैं।