सीबीआई के हाथ लगे अहम सुराग पूर्व प्रिंसिपल का घर खंगाल रही
नई दिल्ली। सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के आवास पर आज सुबह-सुबह छापेमारी की। इस छापेमारी में सीबीआई के हाथ ऐसे कई सुराग लगे हैं जिससे बड़े बड़े दिग्गजों की नींद उड़ सकती है। घोष के कार्यकाल के दौरान कॉलेज में कथित वित्तीय अनियमितताओं को लेकर तमाम दस्तावेज खंगाले गए।
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी शहर में 14 अन्य स्थानों पर भी छापेमारी कर रही है। इसी दौरान सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के अधिकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में फोरेंसिक मेडिसिन और टॉक्सिकोलॉजी के डेमोस्ट्रेटर डॉ. देबाशीष सोम के आवास पर भी पहुंचे। बता दें कि शनिवार को सीबीआई ने कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई करते हुए डॉ. संदीप घोष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
आर्थिक राजधानी इंदौर के बाद अब केंद्रीय जेल भोपाल में पेट्रोल पंप संचालित होने जा रहा
हाईकोर्ट की एकल पीठ द्वारा सीबीआई को मेडिकल कॉलेज में कथित भ्रष्टाचार की जांच करने का निर्देश दिए जाने के बाद जांच शुरू हुई। इससे पहले, हाईकोर्ट की एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय का दौरा किया और मामले से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज सौंपे।आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली द्वारा तीन दिन पहले दर्ज कराई गई शिकायत के बाद ये कार्रवाई की गई है।
शिकायत में डॉ. देबाशीष सोम के खिलाफ संस्थान में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का आरोप लगाया गया था। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की और शनिवार को अलीपुर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) कोर्ट में इसकी एक प्रति जमा की।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
मध्य प्रदेश में सीएम मोहन यादव की नई प्लानिंग नए बोरवेल कानून में FIR, पुरस्कार और जुर्माना,
कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच की प्रगति रिपोर्ट देने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया है, जो 17 सितंबर को पेश की जानी है।बीते 9 अगस्त को एक सेमिनार हॉल में पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या के बाद मेडिकल कॉलेज सुर्खियों में आ गया था।
इसके आरोप में संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया था। कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने हत्या के साथ-साथ कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले दर्ज किए हैं। कोलकाता पुलिस ने सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पास निषेधाज्ञा को एक और सप्ताह के लिए 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है।