सीधी

नरेन्द्र सिंह ड्रेसर की हुई भवमिनी विदाई समारोह….

नरेन्द्र सिंह ड्रेसर की हुई भवमिनी विदाई समारोह….

सीधी सिहावल बहरी:  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहावल अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरपुर में पदस्थ ड्रेसर नरेन्द्र सिंह 31/10/24 को रिटायर्ड हुए है ।जिसके बाद आज दिनांक को अमरपुर अस्पताल में बीएमओ सिहावल की उपस्थिति में बिदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मौके पर उपस्थिति रहे बीएमओ संजय पटेल, चिकित्सा अधिकारी वीरेश यादव, बीपीएम ,सुनील सिंह फार्मासिस्ट,नागेंद्र पटेल , कमला तिवारी नीतू केवट ,सविता साकेत , प्रिया सिंह प्रिंस प्रजापति आदि cho anm अस्पताल में स्टॉप और आशा कार्यकर्ता के मौजदगी में बिदाई हुई।इस मौके पर उपस्थिति रहे सभी ने उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।एवं उपस्थित कर्मचारियों द्वारा वस्त्र श्री फल देकर सम्मान पूर्वक विदाई किए।

वही पर स्टॉप ने कहा कि जो ड्यूटी का कार्यकाल रहा वो जो आत्मीयता एवम लगाव था समय के अनुसार चाहे स्टॉप क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि में बराबर रहा है।इनके साथ साथ हर स्टॉप इनके कार्य की सराहना करते हुए शुभकामन्ये देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

 

वही पार श्री सिंह ने कहा की अमरपुर क्षेत्र के लोगो वा स्टॉपो का बराबर से सहयोग प्राप्त हुआ है, वो हम कभी न भूलने बाला पल रहा है,मेने सिर्फ ड्यूटी दरमियान जो सेवा दिया सभी का बेहतर सहयोग मिला

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page