सीधी जिले में सरेआम धर्मांतरण के नजारे – बीमारी दूर करने,भूत हटाने के नाम पर किया जा रहा गुमराह…
सीधी जिले में सरेआम धर्मांतरण के नजारे – बीमारी दूर करने,भूत हटाने के नाम पर किया जा रहा गुमराह…
मिशनरीज द्वारा धर्मांतरण को लेकर आए दिन सामने आती रहती हैं घटनाएं
बीमारी दूर करने,भूत हटाने के नाम पर किया जा रहा गुमराह
सीधी: पूरे देश में धर्मांतरण को लेकर निरंतर उठने वाले विवाद और राजनीतिक दलों को इसी धर्मांतरण के मुद्दे पर उनकी राजनीति को नया जीवन मिलने की बार-बार घटनाएं सामने आती हैं।
वर्तमान राजनीति के केंद्र में धर्म और धर्मांतरण एक ऐसा मुद्दा बन चुका है जिसे लेकर कई दलों की पूरी राजनीति ही हर दिन नया जीवन पाती है।
सीधी जिले में भी धर्मांतरण की घटनाएं बीते कई दशकों से गाहे-ब-गाहे सामने आती रही हैं, पर अब तक जो देखने सुनने को मिला है उसमें हिंदू धर्म के लोगों को ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण कराए जाने की घटनाएं ज्यादा सामने आई हैं जबकि हिंदू धर्म से इस्लाम में धर्मांतरण की घटनाएं इसकी तुलना में काफी कम रही हैं।
वर्तमान मामले पर नजर
जिले में फिर ईसाई मिशनरियों का नया खेल सामने आया है। जिले के सिहावल विधानसभा क्षेत्र के बहरी क्षेत्र में लगातार ईसाई धर्म में जाने वालों की संख्या बढ़ रही है। बताया जा रहा है कि लोगों को पहले विशेष प्रार्थना के नाम पर घर में बुलाया जाता है और लालच देकर गरीबों,दलितों और शोषित वर्ग के लोगों को हिंदुओं को क्रिश्चियन बना दिया जा रहा है।
बहरी बाजार में धर्मांतरण की ‘पाठशाला चुपके-चुपके लगाई जा रही है, स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस ‘पाठशाला में दर्जनों गांव के दलित और कमजोर वर्ग के लोगों को टारगेट किया जा रहा है और उनका ब्रेनवॉश किया जाता है। हर रविवार विशेष प्रार्थना के नाम पर महिलाओं को बच्चों को घर बुलाया जाता है।
हिंदू संगठनों ने की बहरी थाने में शिकायत
इस पूरे मामले को लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया में बायरल हुए हैं, जिस पर हिन्दू संगठनों द्वारा बहरी थाने में पहुंच कर कार्यवाही कराने का आवेदन दिया गया है।
आवेदन में हिंदू संगठनों द्वारा उल्लेख किया गया है कि ग्राम केशवाही थाना बहरी निवासी बाबूलाल जायसवाल पिता विश्राम जायसवाल द्वारा क्रिश्चियन धर्म अपनाया गया जिसके बाद वो स्थानीय गरीब लोगों को बरगलाकर एवं तत्र-मंत्र एवं जादू-टोना का प्रभाव दिखाकर भ्रमित कर रहा है। हमारे देवी देवताओ एवं हिन्दू धर्म के विषय में अपशब्द बोलना एवं उनकी बुराई करने का काम किया जा रहा है। तथाकथित झाड़-फूंक एवं पैसों का प्रलोभन देकर धर्मांतरण करने का प्रयास किया जा रहा है। गरीब जनमानस के बीच अंध विश्वास का जहर घोलकर हमारी धार्मिक मान्यताओ को आहत किया जा रहा है। जिस पर बहरी थाना प्रभारी द्वारा मामले की जांच करने की बात कही है।
कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
हिंदू संगठनों द्वारा बताया गया कि बहरी निवासी बाबूलाल जायसवाल के झाड़-फूंक करने के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। पहले इसका कोई प्रमाण नहीं मिला था अब इसके कई वीडियो हैं, इन सब वीडियो को पुलिस को दे दिया गया है। पुलिस द्वारा आश्वस्त भी किया गया है कि इस पर कार्रवाई की जायेगी। अगर इस पर कार्रवाई नहीं की जाती तो हम लोग धरना व प्रदर्शन करेगें।
फूंक मारते ही कर देता है बेहोश
बहरी में बाबूलाल जायसवाल का बड़े से बड़े असाध्याय रोगों का इलाज करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वो एक फूंक मारकर लोगों को बेहोश कर देता है और फिर उनकी सारी परेशानियों को दूर करने का दावा किया जाता है। ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही चारों तरफ इस अनूठे इलाज के बारे में चर्चा होने लगी।
सत्ताधारी व विपक्षी क्यों हैं मौन ?
इस मामले में देखा जाए तो धर्म परिवर्तन के नाम पर जो गोरखधंधा सिहावल विधानसभा के कई इलाकों में सरेआम बरसों से चल रहा है उस पर देशभर में गला फाड़ फाड़कर राजनीति करने वाले सत्ता एवं विपक्ष के नेताओं की भी जिम्मेदारी बनती है कि वो कार्यवाही कराएं लेकिन वो सब कुछ जानते हुए भी मौन हैं ? उनके द्वारा कोई कार्यवाही क्यों नहीं कराई जा रही है ? इसी वजह से बहरी क्षेत्र में इस तरह की सर्वाधिक शिकायतें सुनने को मिल रही हैं।
मेरा धर्मांतरण अभी नहीं हुआ:बाबूलाल
धर्मांतरण कराने के मामले को लेकर जब बाबूलाल जायसवाल से बात की गई तो उनका कहना था कि हमारा धर्मांतरण अभी नहीं हुआ है, हम लोग यीशू के नाम से प्रार्थना करते हैं, जिसको दु:ख तकलीफ होती है वो चला जाता है। मेरा अभी धर्म परिवर्तन नहीं हुआ है। मैं किसी को बरगलाता नही हूं और न ही किसी को धर्म परिवर्तन के लिए दबाव नहीं बनाता हूं। जो आरोप लगा रहे है वो गलत आरोप लगा रहे हैं। इसमें बाईबिल पढऩा होता है पहले मेरा हांथ सीधा नहीं होता था अब हांथ सीधा हो गया है। यह प्रार्थना हमने पंजाब में जाकर सीखी है।
लिखित शिकायतें मिली हैं: राकेश
थाना प्रभारी बहरी राकेश बैस ने इस मामले में कहा कि धर्मांतरण को लेकर लिखित शिकायतें हमें मिली हैं। इस मामले में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा दो आवेदन हमें प्राप्त हुए हैं। धर्मांतरण के संबंध में मामले की जांच कर यथा उचित कार्यवाही करवाएंगे।