सड़क हादसे में एक की मौत, एक की हालत गंभीर…
सड़क हादसे में एक की मौत, एक की हालत गंभीर…
सीधी:- बहरी से सीधी आ रहे बाइक सवार युवक सैरपुर गांव में पुल पर गिर गए, जिससे एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक के पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सोमवार की शांम करीब ४.३० बजे की है।
बताया गया कि सिटी कोतवाली अंतर्गत रामगढ़ गांव निवासी प्रदीप पिता रामसिया कुशवाहा (३५) बहादुर पिता छोटेलाल सोंधिया निवासी जोगीबहरा थाना बहरी के साथ बहरी गया हुआ था, जहां से वापस लौटते समय सारो गांव में पुल पर अनियंत्रित होकर गिर गए, जिससे प्रदीप कुशवाहा की मौत हो गई, जबकि बहादुर सोंधिया का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
कार की टक्कर से बाइक सवार घायल
कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया। उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार चालक के खिलाफ अपराध पंजीवद्ध किया गया। घटना रविवार की शांम करीब आठ बजे की है।
बताया गया कि सिटी कोतवाली अंतर्गत कुकुड़ीझर गांव निवासी श्यामलाल पिता हुब्बलाल साकेत (३०) बाइक से अपने घर जा रहा था, कुकुड़ीझर गांव में कुचवाही की तरफ से आ रही कार क्रमांक एमपी ५३ जेडबी ३०२२ का चालक सागर जायसवाल द्वारा टक्कर मार दिया, जिससे घायल बाइक चालक का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
तालाब में मिला युवक का शव, क्षेत्र में खिंचा सनाका
कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडार बसाहट टोला का मामला
जिले के वनांचल क्षेत्र कुसमी के ग्राम पंचायत कोडार बसाहट टोला स्थित एक तालाब में अधेड़ का शव मिला है, शव मिलने की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनाका खिच गया है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम कोडार बसाहट टोला तालाब में एक अज्ञात युवक की तैरती हुई लास सुबह ग्रामीणों ने देखा और सरपंच को सूचना देकर बुलाया सरपंच द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को तालाब से निकाल कर स्थल पंचनामा की कार्यवाही करते हुए जांच में जुटी हुई है। बहरहाल खबर लिखे जाने तक अभी स्पष्ट नहीं हो पाया कि उक्त मृतक युवक कहां का है इसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। कुसमी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।