सरपंच कप सीजन 02 क्रिकेट का 5 फरवरी को होगा शुभारंभ,32 टीमे उतरेगी मैदान मे…
सरपंच कप सीजन 02 क्रिकेट का 5 फरवरी को होगा शुभारंभ,32 टीमे उतरेगी मैदान मे…
अमित श्रीवास्तव पोल खोल
सीधी जिले के कुसमी मुख्यालय में सरपंच कप सीजन 02 का शुभारंभ 5 फरवरी से होने जा रहा है।
यह क्रिकेट टूर्नामेंट5फरवरी
से 20 फरवरी तक चलेगा जो शासकीय खेल मैदान कुसमी में होना सुनिश्चित हुआ है।
मिली जानकारी मुताबिक
इस सरपंच कप क्रिकेट टूर्नामेंट में 32 ग्राम पंचायत की टीम भाग लेगी है जिसमें एक दिन में तीन मैच खेले जाएंगे लीग मैच आठ ओवर के रहेंगे और प्री –
क्वार्टर फाइनल मैच 10 ओवर का रहेगा। यदि आप क्रिकेट प्रेमी है तो यह आंखो देख नजारा कुसमी मे देखने को मिलेगा,पूर्व बर्षो मे यह सरपंच कप खेला गया था जिसमे भारी संख्या मे लोगो कि भीड देखने को मिली थी और अब पुनःसीजन 02चलेगा ,वताया जा रहा है कि कि पूर्व मे बच्चो का मनोबल बढाने के लिये क्षेत्रीय नेताओ अधिकारियो एवं व्यापारियो ने अच्छा खासा सपोर्ट किया था रायपुर की कंपनिया भी सहयोग देने मे हिस्सा ली थी अब इस बर्षो खिलाडियो ने न्यूज के माध्यम से सभी का ध्यान पुनः आकृष्ट कराया है।और अपने कम बजट का एक एस्टीमेट पुरूष्कार को लेकर जारी किया है।
जिसमे विजेता राशि ₹ 21000
उप विजेता राशि ₹ 11000
मेन ऑफ द सीरीज ₹ 1100
बेस्ट बैट्समैन राशि ₹ 501
बेस्ट बॉलर राशि ₹ 501
बेस्ट फील्डर राशि ₹ 501जैसी राशि पुरूष्कार तौर पर खिलाडियो को देने जा रहा है और यदि राशि मे बढोत्तरी होती है तो यह राशि बढाई भी जा सकती है।वही खिलाडियो ने दर्शको से भी आग्रृह किया है कि मनोबल बढाने सभी लोग मैदान मे अवश्य पधारे।