सीधी
पुलिस को देख गिट्टी लेकर जा रहा हाईवा खडा करके चालक हुआ फरार…
पुलिस को देख गिट्टी लेकर जा रहा हाईवा खडा करके चालक हुआ फरार…
जाम की स्थित देख थाने ले गई पुलिश..
अमित श्रीवास्तव पोल खोल।
सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र मे गिट्टी से लेकर बंजारी से जूरी की तरफ जा रहा हाइवा वाहन up64h8186जो मेन मार्केट के पास कुसमी पुलिश को देखकर चालक फरार हो गया जिससे मार्केट मे जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी।
जिसे डायल 100नं मे डियूटी कर रहे पुलिश कर्मियो ने दूसरे चालक की व्यवस्था करके हाइवा को कुसमी थाने ले गई है।अब जांच मे क्या तथ्य समाने आते है। यह विवेचना के बाद ही पता चल पायेगा,बतादे इन दिनो कुसमी पुलिश लगातार वाहनो की चेकिगं कर रही है जिससे व्यवस्थाये दुरस्त हो रही है।