सीधी कलेक्टर ने संजय टाइगर रिजर्व के मोहन टाइगर सफारी का किया भ्रमण…
सीधी कलेक्टर ने संजय टाइगर रिजर्व के मोहन टाइगर सफारी का किया भ्रमण…
अमित श्रीवास्तव
सीधी जिले के कुसमी संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के मोहन टाइगर सफारी का सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने भ्रमण किया जहां कई जंगली जानवर उनको देखने को मिले।
बतादे यह मोहन टाइगर सफारी क्षेत्र SDT59टाइगर का क्षेत्र है,इस रेन्ज मे इसी टाइगर का मूमेन्ट क्षेत्र मे बना रहता है।शायद टाइगर SDT59को देखने के लिये जिला कलेक्टर सीधी से चलकर वंसत पंचमी छुट्टी के दिन देखने आये रहे होगे।
मिली जानकारी के मुदाविक रेन्ज क्षेत्र के पास में बह रही गोपत नदी जो जंगलो के बीच मे बह रही है उसका भी उन्होने गोपद नदी दर्शन किये और रेन्ज का प्रचलित स्थान रमदहा कुंड जो मोहन रेन्ज का एक अलौकिक स्थान है वहां भी पहुंचकर उन्होने प्रकृति के सुन्तरता का आनंद लिये और पूरे रेन्ज क्षेत्र का भ्रमण किया उनके साथ में कुसमी के तहसीलदार नारायण सिंह थे।
बताते चले कि मोहन टाइगर सफारी रेन्ज में पदस्त सहायक परिक्षेत्राअधिकारी संजीव सोनकर ने पूरी व्यवस्था वनाते हुये दुबरी रेन्ज से दो जिप्सी वाहन की व्यवस्था वनाई थी और सीधी कलेक्टर को रेन्ज के क्षेत्र का भ्रमण कराते हुये मोहन परिक्षेत्र के संबंध मे पूरी जानकारी से अवगत कराया एवं प्रकृति दर्शन कराया उनके साथ मे रेन्ज के वनरक्षक मोहित प्रजापति आशीष मिश्रा भी थे।इस दौरान कलेक्टर सीधी ने रेंज संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए बनकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है।