बोलेरो वाहन चालक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर,बाइक चालक का टूटा पैर जिला रेफ़र…
बोलेरो वाहन चालक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर,बाइक चालक का टूटा पैर जिला रेफ़र…
सीधी सिंहावल। जिले के थाना अमिलिया चौकी सिंहावल अन्तर्गत ग्राम पंचायत लिलवार में करीब 3:30 बजें एक एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। जहां एक बोलेरो पिकअप वाहन ने एक मोटरसाइकिल चालक को जोरदार टक्कर मारी जिससे बाइक चालक का एक पैर टूट गया।
वहीं घटना की जानकारी होते ही घटनास्थल पर सिहावल चौकी पुलिस पहुंची और पीड़ित सुरेश कोल पिता रामप्रसाद कोल उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत लिलवार बलियार टोला का होना बताया गया।
जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल उपचार हेतु ले जाया गया जहां पैर टूटने की वजह से प्राथमिक की उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
वही प्रत्यक्षदर्शियो के द्वारा बताया गया कि पिकअप चालक की कोई गलती नहीं थी उसके द्वारा काफी बचाने का प्रयास किया गया परंतु उसी बीच सामने आ के पिंकअप वाहन से टकराया और उसके चपेट में आ गया।
जिसकी बजह से पैर टूट गया और ज़िला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।