अनियंत्रित होकर पलटी बस, 11 यात्री घायल..
अनियंत्रित होकर पलटी बस, 11 यात्री घायल..
सीधी: जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र में देवघटा जंगल में तीर्थयात्रियों की बस पलट जाने से 11 व्यक्ति घायल हो गए।
इस हादसे के बाद पुलिस सहायता हेतु सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल 112/100 भोपाल में 1 फरवरी को मध्यरात्रि दी गई।
सूचना प्राप्ति पर तत्काल कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात दो डायल 112/100 वाहनों को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल 112/10 स्टाफ आरक्षक पुष्पेंद्र पटेल, आरक्षक सुनील त्रिपाठी एवं पायलेट राजकुमार पाल, रंजीत साहू ने मौके पर पहुंचकर बताया कि अयोध्या और प्रयागराज से दर्शन करके कुसमी लौट रही तीर्थयात्रियों की बस देवघटा के पास अनियंत्रित होकर पलट जाने से 11 व्यक्ति घायल हो गए थे।
डायल 112/100 जवानों ने सभी घायलों को बस से बाहर निकाला और चिकित्सा वाहन से अस्पताल पहुंचाया। अन्य यात्रियों को जंगल एरिया में कोई साधन नहीं मिलने पर दो एफआरव्ही वाहनों, थाना वाहन एवं प्राइवेट वाहन से सीधी छोड़ा गया।