केंद्रीय बजट किसान,युवा एवं आमजन विरोधी है : कमलेश्वर पटेल…
केंद्रीय बजट किसान,युवा एवं आमजन विरोधी है : कमलेश्वर पटेल…
केंद्रीय बजट बेहद निराशाजनक हैं ग़रीब,किसान और बेरोजगार के लिए इसमें कुछ नहीं है। भारत सरकार का बजट देश को ओर कर्जदार बनाने की दिशा में बढ़ता कदम है।
उक्त विचार कांग्रेस कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति में कहीं।
उन्होंने बताया कि शनिवार को पेश किया गया बजट देश की जनता की स्वीकृति के बिना ही ऋण पर ऋण लेकर जनता जनार्दन को कर्जदार बनाया जा रहा है,यह बजट आमजन को निराश करने वाला है।
केंद्र सरकार क़र्ज़ लेकर काजू खा रहीं हैं,देश पर इतना क़र्ज़ हैं कि सरकार के कुल आय में से 20% की राशि ब्याज में चली जाती हैं। यह बजट किसान विरोधी,युवा विरोधी, गरीब विरोधी एवं आमजन विरोधी है।
देश के किसान धरने पर बैठे हैं लेकिन बजट में MSP तक की बात नहीं की गई।
यह देश को डुबोने वाला बजट है।
उन्होंने बताया कि इस बजटमें किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की पूरी तरह उपेक्षा कि गई है।
बेरोजगारी को लेकर सरकार कोई चिंता नहीं है। बजट बड़े कॉर्पोरेट के लिए है। गरीबों के कल्याण के लिए कोई योजना नहीं है। इससे गरीब ओर गरीब होगा, अमीर ओर अमीर होता जाएगा।