सोन घड़ियाल अभ्यारण की टीम ने प्रतिबंधित क्षेत्र से 4 ट्रैक्टर वाहन को पकड़ा किया जप्त…
सोन घड़ियाल अभ्यारण की टीम ने प्रतिबंधित क्षेत्र से 4 ट्रैक्टर वाहन को पकड़ा किया जप्त…
चितरंगी:- वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 27 29 39D 51 तथा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 2 41 52 के तहत कार्यवाही की गई हैl आपको बता दे की इस पुरे कार्यवाही मे क्षेत्र संचालक संजय टाइगर रिजर्व उप संचालक संजय टाइगर रिजर्व के अधीक्षक सोन घड़ियाल अभ्यारण चितरंगी के निर्देशन पर परिक्षेत्रा अधिकारी सोन घड़ियाल अभ्यारण चितरंगी नरबद सिंह के साथ सोन घड़ियाल की टीम के साथ रात्रि ग्रस्त के दौरान खैरा घाट सोन नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन परिवहन करते हुए रेत से लदे चार ट्रैक्टरों को मय ट्राली के साथ धर दबोचा और जप्त करतें हुए कार्यालय परिक्षेत्र अधिकारी बगदरा सोन घड़ियाल अभ्यारण मुख्यालय सिहावल में सुरक्षार्थ खड़ा करवाया गया।
उक्त कार्यवाही में वन अपराध प्रकरण क्रमांक
553/01,553/02,553/03,553/04, दिनांक 31/01/2025 को मामला दर्ज़ करतें हुए कार्यवाही की गई।
उपरोक्त कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक गोपला राजकुमार प्रजापति, परिक्षेत्र सहायक बीछी शिवनारायण सिंह, परिक्षेत्र सहायक चितरंगी फूलवती सिंह, वनरक्षक शुभम सिंह चौहान, गनेश यादव, वंश लाल सिंह, एवं सुरक्षा श्रमिक योगेंद्र प्रताप सिंह, लक्ष्मिन पनिका, राजनाथ केवट, इमामुद्दीन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।