रेत ओवरलोड कर रोड पर दौड़ा रहे वाहन तिरपाल से नहीं ढंकने पर आंखें चूभ रहीं…
विभागीय अधिकारियों पर सांठगांठ का आरोप,वाहन चालकों और मालिकों की मनमानी…
रेत ओवरलोड कर रोड पर दौड़ा रहे वाहन तिरपाल से नहीं ढंकने पर आंखें चूभ रहीं…
सीधी:- जिले मे प्रधानमंत्री सड़क सहित मुख्य मार्गों से रोजाना सैकड़ों हाइवा वाहनों में ओवरलोड रेत का परिवहन जोरो से जारी है।इसके बावजूद विभागीय अधिकारी जांच करने की बजाय चुप्पी साधे हुए हैं। जबकि इस तस्वीर में साफ-साफ देखा जा रहा है कि हाइवा वाहनों में रेत की ओवरलोडिंग की गई है।वाहन चालकों और वाहन मालिकों की मनमानी इतनी है कि रेत को तिरपाल से ढंकना भी जरूरी नहीं समझ रहे। इधर रेत के बारीक कण आम राहगीरों की आंखों में चुभ रहे हैं।
खनिज, राजस्व, पुलिस और यातायात विभाग की सांठगांठ के चलते मुख्य मार्गों से ओवरलोड रेत से भरे हाइवा गुजर रहे हैं, जो सीसीटीवी कैमरे में भी देखे जा सकते हैं। परंतु विभागीय अधिकारी कुंभकरणीय नींद में सोए हुए हैं।ओवरलोड रेत परिवहन पर कार्रवाई नहीं करने से खनिज, राजस्व, पुलिस और यातायात विभाग पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं।आखिर विभागीय अधिकारियों की ऐसी क्या मजबूरी है कि कार्रवाई से डर रहे हैं या फिर राजनीतिक दबाव के चलते इनको संरक्षण दिया जाता है। जिला प्रशासन के सुस्त रवैये के चलते क्षेत्र में अवैध कारोबार फल-फूल रहा है।
लाइसेंस, हेलमेट के नाम पर ही रोक रहे गाड़ियां:-
इधर पुलिस व यातायात विभाग द्वारा समय-समय पर दो पहिया वाहन चालकों को लाइसेंस, हेलमेट, इंश्योरेंस, तीन सवारी सहित अन्य यातायात नियमों को लेकर जांच की जाती है।
अब सवाल यह है कि क्षेत्र में काफी लंबे समय से ओवरलोड रेत भरकर गुजर रहे हाइवा की चेकिंग क्यों नहीं की जाती। उन पर कार्रवाई क्यों नहीं होती। बिना तिरपाल ढंके प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम ओवरलोड रेत का परिवहन हो रहा है। परंतु इन पर अब तक कार्रवाई शून्य है।