आज ना छोड़ेंगे बस हमजोली, खेलेंगे हम होली,रंग खेलने को लेकर बच्चों एवं युवाओं में काफी उत्साह…

आज ना छोड़ेंगे बस हमजोली, खेलेंगे हम होली,रंग खेलने को लेकर बच्चों एवं युवाओं में काफी उत्साह…
रंग एवं गुलाल खरीदने बाजार में उमड़ती रही भीड़…
रंग खेलने को लेकर बच्चों एवं युवाओं में काफी उत्साह…
सीधी : जिले भर में आज शुक्रवार को होरियारों की टोलियों द्वारा रंग एवं गुलाल बरसा कर होली खेली जायेगी। होली पर रंग खेलने को लेकर बच्चों एवं युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। जिसके चलते गुरुवार को देर शाम तक लोगो भीड़ रंग एवं गुलाल खरीदने दुकानों में उमड़ती रही। शहर में रंग एवं गुलाल की दुकानें सडक़ की पटरियों पर जगह-जगह सजी हुई थीं। बाजार क्षेत्र में लालता चौक, सोनांचल बस स्टैण्ड के सामने, संजीवनी पालिका बाजार क्षेत्र, गांधी चौक, अस्पताल तिराहा में सैकड़ों दुकानें रंग अबीर की सजी हुई थीं। जहां खरीदी करने वालों की भीड़ सुबह से ही उमड़ रही थी। सुबह से बाजार क्षेत्र में खरीदी करने वालों में ज्यादातर लोग ग्रामीण अंचलों के थे। जिनके द्वारा अपनी जरूरत के अनुसार रंग अबीर की खरीदी की गई।
होली पर रंग एवं गुलाल की भारी मांग होने के कारण व्यवसाइयों द्वारा भी काफी स्टाक जमा किया गया था। रंग एवं गुलाल की बिक्री करने का सिलसिला शहर में करीब एक सप्ताह से चल रहा था। कल होलिका दहन के दिन बाजार क्षेत्र में सबसे ज्यादा खरीददारी करने लोगों की भीड़ दुकानों में जमा थी। जहां पिचकारी एवं गुब्बारों की खरीदी भी जमकर लोगों ने की। होली के त्यौहार को लेकर जहां चहुंओर रंगोत्सव की खुमारी छाई हुई है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा भी कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए व्यापक इन्तजाम किये गये हैं।
सीधी जिला मुख्यालय में कल रंगोत्सव पर बाजार क्षेत्र में होरियारों की टीमों पर नजर रखने के लिए प्वाइन्ट बनाकर पुलिस बल तैनात किया गया, जिससे लोग किसी के साथ जबरजस्ती पूर्वक रंग गुलाल न लगायें। वहीं कस्बाई क्षेत्रों में भी पुलिस बल पूरी तरह से आज मुस्तैद रहेगी।
पुलिस की गस्त सुबह से लेकर पूरी रात अनवरत रूप से चलती रहेगी। वहीं पुलिस की गस्त व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी भ्रमण पर निकलेंगे। होली के त्यौहार को लेकर पुलिस थानों में पहले ही शांति समिति की बैठक लेकर गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में यह अपील की गई है कि सभी लोग प्रेम एवं सद्भावना के साथ होली त्यौहार की खुशियां बांटें। यदि कहीं अराजक तत्व अशांति फैलाते हैं तो उसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें।
महंगाई की मार
बाजार में त्यौहार को लेकर तमाम तरह की वस्तुओं की मांग बढ़ने से वस्तुएं अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा महंगी रहीं। रंग गुलाल, खान पान की वस्तुओं सहित सब्जियां भी मंहगाई की मार आमजन को झेलना पड़ा।
जगह-जगह किया गया होलिका दहन
जिले भर में कल शुभ मुहूर्त में होलिका दहन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस बार होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात 10:35 बजे होने से लोगों को इंतजार भी करना पड़ा। शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी होलिका दहन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। बुराई पर अच्छाई का प्रतीक होलिका दहन के आयोजन एवं भाग लेने को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। होलिका दहन के बाद से ही रंग पंचमी का आगाज हो जाता है। होलिका दहन के बाद उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को अबीर लगाकर गले मिलते हुए होली के त्यौहार की शुभकामनाएं दी। शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकायों की ओर से सार्वजनिक होलिका दहन के कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।