दारू के ठेकों पर उमड़ी भारी भीड़..

दारू के ठेकों पर उमड़ी भारी भीड़..
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलती रही भारी खरीदी…
सीधी
होली के त्यौहार पर सभी लोग अपनी व्यवस्थाएं बनाने में मशगूल हैं। होली त्यौहार की धूम जिले में दो दिनों तक समान रूप से बनी रहेगी। ऐसे में होली के त्यौहार में मस्ती करने में भला सुरा प्रेमी भी कैसेे पीछे रह सकते हैं। वो भी अपनी महफिल जमाने के लिए पूूरी तैयारियों में जुटे रहे।
आज शुक्रवार को मध्य प्रदेश शासन द्वारा शुष्क दिवस घोषित किए जाने के कारण सभी मदिरालय बंद रहेंगे, इसी के चलते कल गुरुवार को अंग्रेजी एवं देशी मदिरा दुकानों में खरीददारों की काफी भीड़ देखी गई।
चर्चा के दौरान कुछ मदिरा विक्रेताओं ने बताया कि होली के त्यौहार की मस्ती मदिरा के बिना अधूरी मानने वाले लोग इन दिनों काफी उत्साह में हैं। होली में मदिरा की कमी न पड़ जाय इसके लिए लोग अपना पूरा स्टाक रख रहे हैं। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में समान रूप से मदिरा की खरीदी का काम चलता रहा। कुछ लोग तो पेटी की पेटी मदिरा खरीदकर ले जा रहे थे। जिससे वो अपने मित्रों के साथ दो दिनों तक महफिल सजा सके। मदिरा खरीदने वाले लोग इसके लिए अपनी पूरी व्यवस्था बनाए हुए थे। उनकी टोली में शामिल लोग मदिरा खरीदी के लिए सामूहिक रूप से पैसा दिए हुए थे। साथ ही इस दौरान अन्य आवश्यक सामग्रियों की खरीदी भी की गई। जिससे होली के त्यौहार पर सुरा प्रेमियों का उमंग और उत्साह पीछे न रहे। यह अवश्य है कि सुरा प्रेमियों की पहली पसंद मदिरा ही है। होली के अवसर पर काफी संख्या में लोग भांग की खरीदी भी किए, ताकि होली के त्यौहार पर भांग का लुत्फ भी उठाया जा सके। कुछ लोग तो मुफ्त में मदिरा की जुगाढ़ में सुबह से लेकर देर शाम तक भटकते देखे गए। जिससे उनकी व्यवस्था भी होली को लेकर बन सके और त्यौहार की मस्ती में वह भी सराबोर नजर आएं। होली को लेकर सभी व्यवस्थाएं बनानें में जुटे रहे।