सीधी सम्राट चौक से कॉलेज तक बनेगा फ्लाईओव्हर…

सीधी सम्राट चौक से कॉलेज तक बनेगा फ्लाईओव्हर…
सांसद ने सीएम एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री का जताया आभार…
सीधी
सांसद डॉ. राजेश मिश्रा की पहल पर सीधी शहर को पहले फ्लाई ओव्हर की सौगात प्रदेश सरकार से मिली है। फ्लाई ओव्हर के निर्माण के लिये बजट का आवंटन हो जाने पर सीधी सांसद ने सीएम एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। बताते चलें कि सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा द्वारा सीधी शहर में सम्राट चौक से लेकर संजय गांधी महाविद्यालय तक फ्लाई ओव्हर निर्माण की मांग निरंतर की जा रही थी। विगत माह 14 फरवरी 25 को सीधी सांसद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह से भेंटकर विशेष आग्रह किया था। मुख्यमंत्री को दिये गये पत्र क्रमांक 131, दिनांक 14 फरवरी 2025 में सीधी सांसद ने अनुरोध किया था कि सीधी जिला मुख्यालय में सम्राट चौक से संजय गांधी महाविद्यालय के मध्य समस्त प्रशासकीय कार्यालय, जिला न्यायालय, जिला चिकित्सालय व बाजार होने के कारण प्राय: जाम लगा रहता है। जिसके कारण आवागमन बाधित होता है। जाम लगने से छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन हेतु विद्यालय/महाविद्यालय पहुंचने में मरीजों को अस्पताल पहुंचने में तथा जनता को कार्यालयों एवं फरियादियों को न्यायालय पहुंचने के लिये अत्याधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
मुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री ने सीधी सांसद के फ्लाई ओव्हर निर्माण के मांग को काफी प्राथमिकता में लिया। फ्लाई ओव्हर के निर्माण के लिये लोक निर्माण विभाग द्वारा सीधी जिला मुख्यालय के सम्राट चौक से संजय गांधी महाविद्यालय तक फ्लाई ओव्हर निर्माण के लिये 18,820 लाख के बजट का आवंटन कर दिया है। फ्लाई ओव्हर निर्माण के लिये बजट का आवंटन होने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य के लिये टेण्डर आमंत्रण की प्रक्रिया भी लोक निर्माण विभाग द्वारा पूर्ण की जावेगी। फ्लाई ओव्हर का निर्माण हो जाने के बाद उक्त मार्ग में लगने वाले जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी।
वाहनों के भारी दबाव से लगता है जाम
सम्राट चौक से संजय गांधी महाविद्यालय तक भारी जाम लगने का मुख्य कारण उक्त मार्ग में वाहनों का भारी दबाव है। न्यू बस स्टैण्ड से सिंगरौली एवं सिंगरौली की ओर से आने वाले सभी यात्री बसें इसी मार्ग से चलती हैं। साथ ही चार पहिया वाहन भी दिन-रात काफी संख्या में उक्त मार्ग से गुजरते हैं। सुबह से लेकर रात 10 बजे तक मार्ग में वाहनों की कतारे लगातार लगी रहती हैं जिसके चलते जगह-जगह जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। सम्राट चौक से संजय गांधी महाविद्यालय के मध्य कलेक्ट्रेट, न्यायालय, जिला पंचायत, महाविद्यालय एवं कई विद्यालय होने के कारण यहां लोगों की आवाजाही निरंतर बनी रहती है। जाम की स्थिति निर्मित होने के कारण लोगों को कई बार समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। फ्लाई ओव्हर का निर्माण हो जाने के बाद निश्चित ही अधिकांश वाहन निकलने के लिये फ्लाई ओव्हर का उपयोग करेंगे और इससे मुख्य मार्ग में निश्चित ही वाहनों का दबाव कम होगा।