रक्तदान कर लोगों की जिन्दगी को दें नया जीवनदान: डॉ. अनिल

एस.आई.टी.ई. महाविद्यालय परिसर में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, 41 छात्रों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
महाविद्यालय सिंगरौली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के परिसर में आज दिन शनिवार को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया। जहां राष्ट्रीय सेवा योजना समेत 41 छात्र-छात्राओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
स्वयं सेवी संस्था सोसाइटी आफ उमन अवैरनेंस एण्ड रुरल इकोनॉमी जेनरेशन के तत्वाधान में संस्था द्वारा संचालित महाविद्यालय सिंगरौली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के परिसर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आज 29 मार्च को आयोजित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालय इकाई के छात्र-छात्राओं ने रक्तदान कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। महाविद्यालय परिवार के तरफ से
राजकुमार त्रिपाठी, सुहेल अहमद, रूपल सिंह, हिमांशु अग्रवाल एवं निदेशक अनिल कुमार शुक्ल के पुुत्र नमन प्रकाश ने अपना रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया। रेडक्रॉस सोसायटी सिंगरौली के संचालक डॉ. आरडी द्विवेदी, संजय प्रताप सिंह, डॉ. स्मिति खरे, सतीश उप्पल एवं सुरेश गिरि सहित अन्य कर्मचारियों के द्वारा शिविर का संचालन हुआ।
इस अवसर पर सभी इच्छुक छात्र-छात्राओं की प्राथमिक जॉच की गई। उपयुक्त पाये जाने पर 41 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। यह रक्तदान शिविर में अध्यक्ष भूपेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन और निदेशक अनिल कुमार शुक्ल के निर्देशन में आयोजन किया गया। वही शिविर को सफल बनाने में मोनिका शर्मा, विनिता तिवारी, अनिल सिंह एवं अन्य प्राध्यापक एवं कर्मचारियों के सहयोग सराहनीय रहा।