महापौर रानी अग्रवाल ने स्वच्छता शाखा की बैठक में सुविधाओं व स्वच्छता व्यवस्था के दिए निर्देश

महापौर- स्वच्छता व्यवस्था में कोई लापरवाही ना बरतें, स्वच्छता हेल्पलाइन नम्बरऔर नागरिकों से फीडबैक प्राप्त करना-
सिंगरौली। स्वच्छता व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से महापौर रानी अग्रवाल ने जिम्मेदारों की बैठक ली और शहर में मूलभूत सुविधाओं को निरंतर नागरिकों को प्रदान करने का निर्देश जारी किया और स्वच्छता व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतने की नसीहत दी।
स्वच्छता हेल्पलाइन नम्बर में प्राप्त शिकायतों का निराकरण पश्चात नागरिकों से फीडबैक प्राप्त करना,प्रत्येक जोन में सेप्टिक टैंक सफाई के लिए वाहन की व्यवस्था,मवेशियों के लिए रेस्क्यू टीम,मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन,स्वच्छता निरीक्षकों और दरोगा को पूरा समय फिल्ड में देने,सेकंड शिफ्ट के सफाई कर्मियों को
शत प्रतिशत उपस्थित रहने,ग्रामीण जोन में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने,शहर के खाली प्लॉट की सफाई, डस्टबीन की सफाई और रख रखाव, स्व सहायता समूहों को स्वच्छता कार्य में लगाने,प्रदूषण की रोकथाम के उपाय, दवा छिड़काव की अत्याधुनिक मशीन की उपलब्धता,निगम के सभी उपकरण मशीन और वाहन के मरम्मत के लिए निविदा करने का निर्देश जारी किया।
महापौर द्वारा स्वच्छता निरीक्षकों और दरोगा को प्रत्येक वार्ड में निर्धारित शेड्यूल तैयार करके सफाई कार्य करवाने और सिटाडेल को शत प्रतिशत कचरे के उठाव और निष्पादन के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में उपायुक्त सत्यम मिश्रा,स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी जितेंद्र सिंह राजीव सिंह और राम दरस पांडेय,आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला,स्वच्छता कॉर्डिनेटर सौरभ सिंह, सिटाडेल से सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर विनय पांडेय और कंट्रोल रूम से अमित पांडेय और रोहित शाह उपस्थित रहें।