सिंगरौली में इंजीनियर पति की खौफनाक करतूत — पानी न देने पर पत्नी की हत्या, मां के साथ मिलकर प्रयागराज में शव का कराया अंतिम संस्कार
सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि मात्र एक गिलास पानी न मिलने पर इंजीनियर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और वारदात को छिपाने के लिए मां के साथ मिलकर शव को प्रयागराज ले जाकर इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह में अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने आरोपी पति और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है।
पानी को लेकर विवाद, पत्नी की मौत
घटना विंध्यनगर थाना क्षेत्र स्थित एनटीपीसी की है। जानकारी के मुताबिक, 16 अगस्त को इंजीनियर निखिल दुबे ने ऑफिस जाने से पहले पत्नी अभव्या दुबे से पानी मांगा। पत्नी ने बात को अनसुना कर दिया तो गुस्से से आगबबूला निखिल ने उसे किचन में पकड़कर प्लेटफॉर्म पर सिर पटक दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मां-बेटे ने रची खौफनाक साजिश
हत्या के बाद निखिल की मां ने बेटे का साथ दिया। दोनों ने मृतका का शव कंबल में लपेटकर कार की पिछली सीट पर रखा और प्रयागराज पहुंच गए। रास्ते में शक न हो, इसलिए कार के शीशों को कपड़े से ढक दिया गया। वहां इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह में अंतिम संस्कार कर राख और फूल गंगा में बहा दिए।
शादी के बाद से दहेज विवाद
मृतका के पिता के अनुसार, शादी वर्ष 2016 में हुई थी। तब से ही दहेज को लेकर दंपत्ति के बीच विवाद चलता रहता था। निखिल दुबे प्रयागराज के शक्तिनगर का रहने वाला है और एलएंडटी कंपनी में इंजीनियर है। वह परिवार के साथ सिंगरौली में रहता था।
ऐसे हुआ खुलासा
17 अगस्त को निखिल की मां ने मृतका के पिता सुनील दुबे को फोन कर बेटी की गिरकर मौत होने और प्रयागराज ले जाने की बात कही। जब पिता प्रयागराज पहुंचे तो घर पर ताला लटका मिला। फिर वे विंध्यनगर थाने पहुंचे और गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के बाद मामला उजागर हुआ और पुलिस ने मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया।












