मध्य प्रदेशसिंगरौली
वार्ड-36 में स्कूल बैग वितरण, मां सरस्वती की पूजा के साथ हुआ कार्यक्रम

सिंगरौली। आज दिनांक 12 दिसंबर 2025 को वार्ड-36 के शासकीय प्राथमिक पाठशाला जुवाडी और शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेलगवा में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह वितरण एनटीपीसी विंध्यनगर के सीएसआर सहयोग से किया गया, जिसमें सभी छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग प्रदान किए गए।
इस अवसर पर वार्ड-36 पार्षद प्रेम सागर मिश्रा, राजू शाह, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ, एनटीपीसी सीएसआर के कार्यपालक निखिल एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने बताया कि बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है, ताकि उन्हें अध्ययन में आवश्यक सहयोग मिल सके।













