मध्य प्रदेशसिंगरौली

आटो स्टैंड शुल्क विवाद: ऑटो चालक ने वायरल किया वीडियो, संचालक ने कोतवाली में दर्ज करायी शिकायत

 

सिंगरौली। वार्ड वैढ़न के ऑटो स्टैंड संचालक राजेश कुमार सिंह उर्फ रंजू सिंह ने थाना कोतवाली वैढ़न में शिकायत दर्ज कराई है कि एक ऑटो चालक ने उनके खिलाफ झूठा आरोप लगाकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया है। राजेश कुमार के अनुसार, उन्हें नगर पालिक निगम सिंगरौली से ऑटो स्टैंड वसूली का ठेका मिला है और नियम अनुसार स्टैंड शुल्क की वसूली की जा रही थी।

 

उन्होंने बताया कि ऑटो चालक जितेंद्र शाह पिछले 6-7 दिनों से शुल्क का भुगतान नहीं कर रहा था। जब उनके स्टाफ ने 11 दिसंबर को शुल्क की मांग की, तो उसने कुछ लोगों को बुलाकर स्टाफ को धमकाया और ठेका रद्द कराने की धमकी दी। इसके बाद राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और ठेके की वैधता समझाई। अंतत: ऑटो चालक ने 20 रुपये देकर रसीद ली, लेकिन इसके बाद भी उसने मनगढ़ंत कहानी बनाकर वीडियो वायरल कर उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया।राजेश कुमार ने बताया कि इस घटना से वे मानसिक रूप से परेशान हैं और उन्होंने थाना प्रभारी से संबंधित ऑटो चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। स्थानीय लोग इस घटना को गंभीरता से ले रहे हैं और यह मामला ऑटो स्टैंड संचालन व समुदाय में सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

फिलहाल आटो चालक व आटो स्टैण्ड ठेकेदार द्वारा कोतवाली में शिकायत दर्ज करायी गयी है और कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

Author

Related Articles

Back to top button