बड़ी खबरमध्य प्रदेशसिंगरौली

दो आरोपी धराए एनसीएल कर्मी के साथ लूट की वारदात करने वाले

जयंत पुलिस ने पकड़ा

पोल खोल सिंगरौली

एनसीएल की खदान से काम कर लौट रहे कर्मी के साथ डरा धमका कर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को जयंत पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। यह कार्यवाही थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार द्वारा की गई।

जानकारी के अनुसार फरियादी जगराम पिता स्व. बच्चू राम उम्र 57 वर्ष निवासी क्वार्टर नंबर एमक्यू 440 सेक्टर- बी दुद्धिचुआं चौकी जयंत द्वारा तहरीर दर्ज कराई गई कि दुद्धिचुआं खदान से ड्यूटी करने के बाद वापस अपने क्वाटर लौटते समय करीब 4 बजे सीडब्ल्यूएस डिस्पेन्सरी के पास दो व्यक्तियों ने लोहे की रोड के दम पर डरा धमका कर उसके साथ लूटपाट की एवं उसके शर्ट पैन्ट के जेब में जबरन हाथ डालने हुए जेब में रखा पर्स जबरन व उसमे रखे 1 हजार रूपये, यूबीआई का एटीएम तथा आधार कार्ड मोबाइल प फोन लूट लिया।

उन्होंने फोन के माध्यम से 1000 रूपये जबरन धमका कर ट्रान्सफर भी करवा लिये। चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार द्वारा रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 126 (2) 309 (4) 3 (5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपियों की पता तलाश के लिए टीम गठित कर साइबर सेल की मदद से आरोपी बृजेश कुशवाहा पिता हीरालाल कुशवाहा उम्र 30 वर्ष निवासी कचनी करैल टोला व विजय बहादुर शर्मा पिता स्व. रामकृपाल शर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी तेलाई थाना बैढ़न को गिरफ्तार कर आरोपियों से लूटे गये मशरूका 2000 रूपये, आधार कार्ड, एटीएम एवं एक बिना नंबर की लाल कलर की पल्सर मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार, सउनि जिवेन्द्र मिश्रा, रवि गोस्वामी, दीपनारायण केवट, बीरेन्द्र पटेल, धीरेन्द्र अहिरवार, सिरदेलाल उईके, सुबोध सिंह तोमर, आर प्रकाश सिंह, महेश पटेल, सुरेन्द्र यादव, प्रदीप राठौर की सराहनीय भूमिका रही है ।

Author

  • सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

पोल खोल पोस्ट

सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Back to top button