पुलिस ने भांजी लाठियां कोलकाता में छात्रों का प्रदर्शन, लोहे की दीवार तोड़ी
कोलकाता। पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर कोलकाता में छात्रों ने नबन्ना अभियान प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हाबड़ा में स्थित नबन्ना भवन राज्य सचिवालय है। प्रदर्शन को लेकर कोलकाता में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है।
हाबडा ब्रिज को सील कर दिया गया है। ब्रिज पर लोहे की दीवार खड़ी कर दी गई है और उसे मोबिल से चिकना किया गया है ताकि उसपर कोई चढ़ नही सके। सीएम के इस्तीफे की मांग को लेकर छात्र सड़कों पर उतर आए हैं। छात्रों ने पहले ही नबन्ना अभियान प्रदर्शन का ऐलान कर दिया था। नबन्ना प्रोटेस्ट का रहे छात्रों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी है।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
जन्माष्टमी: कान्हा के जन्म दिन पर जलाए 5251 दीये मथुरा समेत देशभर के कृष्ण मंदिरों में उमड़े भक्त,
इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए उन पर लाठियां बरसाई। इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई। इसके साथ ही पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस फिलहाल छात्रों को समझाने का प्रयास कर रही है कि वे यहां से हट जाएं। पुलिस का कहना है छात्रों का प्रदर्शन गैरकानूनी है। कोलकाता पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी है, लेकिन प्रदर्शनकारी भारी संख्या में सड़कों पर हैं। जगह-जगह नारेबाजी हो रही है।