बड़ी खबर

17 हजार लोगों का किया रेस्क्यू गुजरात में बाढ़ जैसे हालात, तीन की मौत,

अहमदाबाद। गुजरात में भारी बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। एनडीआरएफ-एसडीआरएफ टीम बचाव कार्य में जुटी है। अब तक 17 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया दिया गया है। गुजरात के बाजवा रेलवे स्टेशन पर पानी भरने से अहमदाबाद-मुंबई रूट की 30 ट्रेनें को रद्द कर दिया गया है। 22 स्टेट हाईवे और 586 सड़कें बंद हो गई हैं।

वहीं एसटी बसों को भी रद्द कर दिया गया है। अहमदाबाद एयरपोर्ट से खबर मिली है कि खराब मौसम के चलते कई फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं। बता दें वडोदरा में सोमवार को 12 घंटे में 26 सेंटीमीटर बारिश हुई जो एक रिकॉर्ड है। अहमदाबाद में दस, राजकोट में नौ तो भुज में आठ सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।

मध्य प्रदेश में 9 दवाओं के बड़े लॉट पर प्रतिबंधित

मंगलवार सुबह गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने कलेक्टर के साथ बैठक की, जिसमें राज्य के सभी प्राइमरी स्कूलों को आज बंद रखने की घोषणा की गई। राजस्थान में एक अगस्त से 26 अगस्त के बीच रिकॉर्ड 315 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। पिछले 13 साल में अगस्त माह में इतनी बारिश नहीं हुई।

मध्य प्रदेश में अब तक सीजन की 88फीसदी बारिश हो चुकी है। अलीराजपुर जिले में भारी बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। यूपी की बात करें तो यहां 15 जिलों में चार नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। कन्नौज और कानपुर में गंगा का जलस्तर 24 घंटे में आधा मीटर ऊपर चढ़ गया। वहीं, वाराणसी में गंगा का आरती करने का स्थल पूरा पानी में डूब गया है। छत पर आरती की जा रही है। साथ ही छोटे-बड़े 300 मंदिर भी पूरी तरह पानी में डूब गए हैं।

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।

भाजपा ने जारी की 15 नामों की संशोधित सूची जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव :

मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में भारी से तेज बारिश हो सकती है। राजस्थान, गुजरात के कई हिस्सों, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र में 12 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है। ओडिशा, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, पंजाब, बिहार, झारखंड, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण-गोवा, केरल और आंतरिक कर्नाटक में सात सेंटीमीटर बारिश होने की संभावना है।

Author

  • polkholpost

    देश में सबसे तेजी से बढ़ती विश्वासनिय न्यूज़ नेटवर्क

polkholpost

देश में सबसे तेजी से बढ़ती विश्वासनिय न्यूज़ नेटवर्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page