सड़क मरम्मत कार्य हुआ शुरू पंडो आदिवासियों के आंदोलन के बाद

कोरबा कोरबा जिलान्तर्गत पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के पंडो आदिवासियों की मांग पर सड़क की मरम्मत शुरू करा दी गई है। ग्राम बिंझरा से त्रिखुटी तक 6 किलोमीटर की पक्की सड़क अगले महीने से बनने उम्मीद जताई जा रही हैं। कहा जा रहा हैं की बाकी समस्याओं का समाधान भी शीघ्र किया जाएगा। ग्राम पंचायत बिंझरा के त्रिखुटी के साथ ही आसपास के ग्रामीणों ने कटघोरा पेंड्रा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया था।
लोगों ने पानी, बिजली, सड़क की समस्या से परेशान होना बताया था। 12 घंटे तक चले आंदोलन के बाद एसडीएम ने सड़क मरम्मत का आश्वासन दिया था। इसके तहत ही वन विभाग ने मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। नई सड़क बनाने के लिए जिला खनिज न्यास से मंजूरी भी मिल चुकी है। सड़क का निर्माण अगले महीने से होगा।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें l
कांग्रेस एससी मोर्चा ने नीतीश कुमार के खिलाफ विशाल विरोध प्रदर्शन किया
बिजली के लिए भी प्रस्ताव भेजा जा चुका है। प्राइमरी स्कूल के लिए नया भवन का निर्माण भी बारिश के बाद शुरू होगा। पंडों आदिवासियों ने आंदोलन के पहले कलेक्टर अजीज वसंत के तस्वीर की आरती भी उतारी थी। जो चर्चा का विषय बना हुआ था। हालांकि चक्काजाम करने वाले 15 ग्रामीण के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज भी किया है। इसका भी विरोध शुरू हो गया है।