हॉकी चैंपियन ट्रॉफी नवंबर में पटना में होगी एशियन महिला
पटना। बिहार में पहली बार एशियन महिला हॉकी चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन इसी साल नवंबर में होगा। ये प्रतियोगिता पटना के राजकीय खेल अकादमी-सह-खेल परिसर में 11 से 20 नवंबर तक होगी। जिसके लिए तैयारियां शुरु हो गयी हैं। इसी को लेकर हॉकी इंडिया टीम की उच्च स्तरीय टीम ने आयोजन स्थल का निरीक्षण भी किया और व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी भी थे।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही यातायात नियंत्रण और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी ली। इसके बाद प्रशासन ने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जिससे टूर्नामेंट का सफल आयोजन तय किया जा सके।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें l
योध्या बायपास रोड के नरेला शंकरी तिराहे स्थित कैनरा बैंक एटीएम में लूट का प्रयास करने वाले छह आरोपित
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वावधान में आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट न केवल राज्य में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाएगा बल्कि बिहार को अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर भी स्थापित करेगा। इस प्रतियोगिता में भारत सहित एशिया की छह प्रमुख टीमें चीन, मलेशिया, जापान, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड भाग लेंगी।