सीधी

थाना प्रभारी ने गुड टच बैड टच के संबंध में छात्रों को दी जानकारी…

थाना प्रभारी ने गुड टच बैड टच के संबंध में छात्रों को दी जानकारी…

अमित श्रीवास्तव पोल खोल कुसमी

सीधी जिले के कुसमी थाने की थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी ने शासकीय हाई स्कूल गोतरा एवं सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय गोतरा स्कूल के छात्र-छात्राओं को मुस्कान अभियान के तहत गुड टच बेड टच की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को बताया कि किसी भी तरह की अव्यवहारिक बात को छिपाने की बजाय उसे अपने स्कूल प्रबंधन को एवं माता-पिता को अवश्य बताएं।

थाना प्रभारी ने कहा कि अनुशासन का पालन करते हुए अपने स्कूल सिलेबस का अध्ययन मन लगाकर करें, जीवन में सफलता हासिल करें। उन्होंने बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें जागरूक किया कि यदि कोई भी व्यक्ति उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश करता है, तो वे चुप न रहें और अपने परिजनों को बताएं।

 

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन कमल नारायण मिश्रा एवं वालेन्दु तिवारी सहित दोनों विद्यालय के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।
कुसमी थाना प्रभारी अररुणा द्विवेदी ने सभी स्कूल छात्राओं को जागरूक करने के लिए जो सहयोग किया उन्हे धन्यवाद दिया।

Author

  • सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

पोल खोल पोस्ट

सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Back to top button