बड़ी खबरमध्य प्रदेशसिंगरौली

पोषण प्रदर्शनी का किया गया आयोजन सेवा पखवाड़े के तहत आगनवाड़ी केन्द्र जैतपुर में

पोल खोल सिंगरौली / कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देश अनुसार आठवें राष्ट्रीय पोषण अभियान एवं सेवा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान अंतर्गत आज सिंगरौली शहरी परियोजना अंतर्गत जैतपुर में पोषण गतिविधियों का आयोजन किया गया ।

अभियान में विभागीय गतिविधियां आयोजित की गई । इसके अंतर्गत फिटनेस चैलेंज, योगा दिवस का आयोजन किया गया ।

साथ ही समुदाय में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय स्तर पर खेले जाने वाले खेलों का प्रदर्शन किया गया, साथ ही पोषण प्रदर्शनी के माध्यम से शहरी समुदायों में पोषण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मोटापे की रोकथाम हेतु हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया एवं आवश्यकता अनुसार उपचार किया गया। इसी प्रकार की गतिविधियों का आयोजन जिले के समस्त आंगनबाड़ी केदो में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया जा रहा है ।

कार्यक्रम में सीडीपीओ शहरी श्री शैलेंद्र साकेत , सीडीपीओ ग्रामीण परियोजना श्री आरपी सिंह, पर्यवेक्षक श्रीमती मीनाक्षी चतुर्वेदी, श्रीमती भारती द्विवेदी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला उपस्थित रहा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्य में लापरवाही करने पर बीएलओ को किया निलंबित
सिंगरौली 25 सितम्बर 2025/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र शेखर शुक्ला ने उपखण्ड अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 81 देवसर के प्रस्ताव के तहत श्री राम लल्लू सिंह बीएलओ मतदान केन्द्र क्रमांक 291 विन्दुल सहायक अध्यापक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय विन्दुल के द्वारा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओ के मैपिग कार्य में

लापरवाही बरतने एवं कारण बताओ नोटिस का जबाव नही देने के साथ साथ निर्वाचन के कार्य में कर्तव्य के प्रति उपेक्षा लापरवाही लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 एवं मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 9 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुये विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय निलंबन अवधि में नियत किया गया है। तथा निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

Author

  • सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

पोल खोल पोस्ट

सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Back to top button