गिरफ्तार सवा करोड़ के धान घोटाले का आरोपी समिति प्रबंधक
बरका सेवा सहकारी समिति का मामला, पिछले साल धान खरीदी में हुआ था घोटाला
समर्थन मूल्य पर बरका के धान खरीदी केन्द्र में खरीदे गये धान में गड़बड़ी करने वाले आरोपी समिति प्रबंधक आरोपी उदयपाल सिंह को बरका पुलिस ने 9 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा हैं। ज्ञात हो किए 11 फरवरी फरियादी उपायुक्त सहकारिता द्वारा धान उपार्जन केन्द्र बरका समिति प्रबंधक के खिलाफ सरई थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के बाद से आरोपी समिति प्रबंधक फरार चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी प्रभारी बरका उप निरीक्षक सूरज सिंह व पुलिस टीम को धान उपार्जन में धान खरीदी के दौरान 1 करोड़ 28 हजार रुपए शासकीय राशि का गबन करने वाले आरोपी समिति प्रबंधक उदयपाल सिंह को गिरफ्तार किया हैं। बरका चौकी प्रभारी सूरज सिंह ने बताया कि उपायुक्त सहकारिता द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि धान उपार्जन वर्ष 2023-2024 में धान खरीदी केंद्र बरका क्रमांक 1 एवं 2 में समिति प्रबंधक उदयपाल सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर विमलेश द्विवेदी एवं 2 अन्य बिचौलियां के द्वारा मिली भगत कर 4594.20 क्विंटल धान का हेराफेरी कर एक करोड़ 28 हजार रुपए शासकीय राशि का गबन किया गया है।
रिपोर्ट पर थाना सरई में समिति प्रबंधक के खिलाफ धारा 420, 419,409, 120 बी , 109 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी। बरका चौकी प्रभारी सूरज सिंह ने बताया कि धान खरीदी में गड़बड़ी के आरोपी समिति प्रबंधक को 9 नवंबर को गिरफ्तार किया गया। जबकि शेष 3 अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक सूरज सिंह, उनि एसके सोनवानी तथा आर मनीष ठाकुर एवं आर जितेंद्र अहिरवार का सराहनीय योगदान रहा।