कोडार ग्राम पंचायत मे मनायी गई भगवान विरसा मुण्डा की जयंती।
कोडार ग्राम पंचायत मे मनायी गई भगवान विरसा मुण्डा की जयंती।
अमित श्रीवास्तव
सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कोडार सरपंच सीता सिंह के नेतृत्व में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती धूमधाम सेमनाई गई। इस अवसर सचिव सूर्यभान यादव एवं अखंड प्रताप सिंह के साथ उपस्थित पदाधिकारियो ने भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण किया, इसके बाद सभी ग्रामीणो बारी बारी से भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण किया, कार्यक्रम की अगली कडी मे कोडार ग्राम पंचायत की सरपंच सीता सिहं ने बिरसा मुंडा की जयंती पर बधाई दी ।
उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के बताए हुए मार्गदर्शन पर चलने का संकल्प लेने का दिन है। उन्होंने पंचायत पदाधिकारियो को एक जूट हो कर काम करने और ग्रामीणो का काम सेवा लगन से करने की बात कही। इस अवसर पर पल्लू राम प्रकाश गुप्ता रामपाल सिंह ऋषिकेश चतुर्वेदी विश्वकर्मा जी एवं शिवनाथ नापित के साथ ग्रामीण एवं महिलाएं उपस्थित थी।