साप्ताहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया
पोल खोल चंडीगढ़
(मनोज शर्मा)
आज इंदिरा कॉलोनी खेड़ा मंदिर( महाराणा प्रताप प्रखंड)मे विश्व हिन्दू परिषद,गौ रक्षा विभाग,मातृ शक्ति के सहयोग से साप्ताहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया ।
यह साप्ताहिक हनुमान चालीसा का पाठ तकरीबन 7 साल पहले शुरू हुआ था,तबसे लेकर लगातार होता आ रहा है, और हर बार 21 मंगलवार होने पर हवन-पूजन भी किया जाता है इस बार तो बड़े सौभाग्य की बात यह है कि अब की बार जो 21 मंगलवार होने जा रहे हैं वह तिथि 22 जनवरी 2025 है, आपको यह जानकर बड़ी खुशी होगी उसी दिन अयोध्या में हमारे आराध्य भगवान श्री राम जी के मूर्ति स्थापना दिवस उत्सव का पहला वर्ष होगा ।
उस दिन पूरा एक साल हो जाएगा अयोध्या में भगवान श्री राम जी की मूर्ति स्थापना हुए को ।
आप सभी 22 जनवरी 2025 को शिव खेड़ा मंदिर इंदिरा कॉलोनी में साप्ताहिक हनुमान चालीसा का पाठ हर 21 मंगलवार होने पर हवन-पूजन जो किया जाता है उसमें आप सभी सादर आमंत्रित है ।