बरगवां स्थित गैस एजेंसी से चोरो ने खिड़की तोड़़कर उड़ा दिये 1 लाख 45 हजार रूपये
जांच मे जुटी बरगवां पुलिस

सिंगरौली। बरगवां थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे आपराधिक मामलों के बीच बीती रात इंडेन गैस एजेंसी में हुई चोरी ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अज्ञात चोरों ने एजेंसी की खिड़की का रॉड तोड़कर अंदर प्रवेश किया और काउंटर में रखी दराज से लगभग 1 लाख 45 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए।
सुबह जब एजेंसी मैनेजर धर्मेन्द्र द्विवेदी दुकान खोलने पहुंचे तो अंदर की अस्त-व्यस्त स्थिति देखकर दंग रह गए। उन्होंने तुरंत घटना की सूचना बरगवां पुलिस को दी। बताया गया कि एजेंसी को 2 दिसंबर की रात करीब 7:30 बजे बंद किया गया था, जबकि 3 दिसंबर की सुबह चोरी का पता चला।
घटना के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल है। उनका कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों के बावजूद पुलिस गश्त में कोई सुधार नहीं दिख रहा, जिसके चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन देर शाम तक किसी भी आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल सका था। स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।













